Uttar Pradesh

हेमलता मर्डर केस में बड़ा खुलासा, टीवी सीरियल देखकर किलर बनी थी पायल, बदला लेने के लिए रची खूनी साजिश



हाइलाइट्सनोएडा के हेमलता हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासाटीवी सीरियल देखकर पायल भाटी ने रची थी हत्या की साजिशमाता-पिता की मौत का बदला लेना चाहती थी आरोपी महिलानोएडा. नोएडा में हुए हेमलता मर्डर केस में एक और चौंकाने वाले खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी पायल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि टीवी सीरियल देखकर पायल ने हत्या की पूरी प्लानिंग बनाई. खुद की मौत का खेल रचने के लिए उसने हेमलता की बेरहमी से हत्या कर दी. पायल चाहती थी कि दुनिया समझे की वो मर चुकी है. इसलिए पूरी योजना के साथ उसने हेमलता का मर्डर किया. फिर पहचान छिपाने के लिए उसने हेमलता के चेहरे पर तेजाब डाल दिया और उसे खुद के कपड़े पहनाकर मौके से अपने साथी के साथ फरार हो गई थी.

पुलिस का कहना है कि हेमलता पिछले महीने लापता हो गई थी. इसके बाद उसके परिजनों ने बिसरख पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी पायल भाटी और उसके साथी अजय ठाकुर ने एक शॉपिंग मॉल के स्टोर में काम करने वाली हेमा चौधरी की कलाई काट कर हत्या कर दी थी. फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया था.…… तो इसलिए रची हत्या की साजिश

ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके की रहने वाली पायल भाटी ने बेहद शातिर तरीके से अपनी की मौत की साजिश रची. इसमें उसने बॉयफ्रेंड ने उसका साथ दिया. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि पायल के पिता पर अपने रिश्तेदारों का पैसा बकाया था. कर्ज नहीं चुका पाने पर उन्हें प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. इससे परेशान होकर पायल के माता-पिता, दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पायल अपने माता-पिता की मौत का जिम्मेदार अपने परिजनों को मानती थी. बदला लेने के लिए उसे यह पूरी खूनी साजिश रची.

ये भी पढ़ें:  पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध किया तो पति ने पहले हत्या की फिर शव को लेकर भागा

पायल की तरह ही दिखती थी हेमलतापुलिस का कहना है कि हेमलता चौधरी की शारीरिक बनावट पायल भाटी जैसी ही थी. इसलिए आरोपियों ने उससे पहले दोस्ती की. फिर चालाकी से उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने पायल भाटी के नाम से एक कथित सुसाइड नोट भी रखा था. इससे परिवार को लगा कि पायल ने खुदकुशी कर ली है. इतना ही नहीं मौके पर मिली बॉडी का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Butal murder, Crime News, Noida newsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 20:55 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Kanpur News: कानपुर GSVM मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन का किस्सा हुआ खत्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated:November 14, 2025, 07:32 ISTKanpur News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ.…

Scroll to Top