Health

Heatwave Prevention Tips and Know Symptoms of Heat Stroke Janiye Loo Lagne ke Lakshan | Heat Stroke Tips: लू लगने के कारण हो सकती है मौत! इन लक्षणों से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स



Heat wave Symptoms: गर्मी में लू लगने का खतरा काफी ज्यादा होता है. जिसके कारण मरीज की मौत तक हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लू लगने के लक्षणों से बचने के लिए किन हेल्थ टिप्स को अपनाना चाहिए. इस बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की और उन्होंने लू से बचने के प्रभावशाली टिप्स के बारे में बताया.
Heat Stroke: लू लगने पर क्या होता है?जेपी हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. प्रवीण नरुला ने बताया कि हीटस्ट्रोक का मतलब शारीरिक तापमान का अत्यधिक बढ़ना होता है. जो कि आमतौर पर धूप में ज्यादा देर रहने या शारीरिक मेहनत करने से होता है. जिसकी वजह से शरीर अंदरुनी गर्मी को कंट्रोल करने में असक्षम हो जाता है. हीट स्ट्रोक को ही लू लगना कहते हैं, जो कि हीट इंजरी का सबसे गंभीर रूप है. इस कंडीशन में शारीरिक तापमान 40.60 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा हो जाता है. एक्सपर्ट आगे बताते हैं कि हीट स्ट्रोक पर अगर तुरंत मेडिकल सहायता ना मिले, तो ऑर्गन फेलियर, गंभीर डिहाइड्रेशन, बेहोशी या फिर मौत तक हो सकती है.
Heat Stroke Symptoms: लू लगने की पहचान कैसे करें?हीट स्ट्रोक या लू का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों, 65 वर्ष से बड़े लोग, ज्यादा देर तक शारीरिक मेहनत करने वाले, दिल या फेफड़ों की बीमारी के मरीज और बीपी की या एंटीडिप्रेसेंट दवाएं लेने वाले लोगों को होता है. लू लगने के कारण आपको निम्नलिखित लक्षण देखने को मिल सकते हैं. जैसे-
मसल्स क्रैम्प
ड्राई स्किन
अत्यधिक थकावट
कंफ्यूजन
सिरदर्द
उल्टी
तेज धड़कन
गहरे रंग का पेशाब
त्वचा का पीला होना, आदि
Tips to prevent heat stroke: लू से खुद को कैसे बचाएं?
ढीले, हल्के और हल्के रंग के कपड़े पहनें.
डिहाइड्रेशन से बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में लिक्विड लेते रहें.
शराब पीने से डिहाइड्रेशन हो सकती है, इसलिए दूर रहें.
खीरा, खरबूजा, अनार और केला जैसे लू से बचाने वाले फूड खाएं.
गर्मी में ज्यादा मेहनत वाले काम ना करें.
पानी वाली एक्सरसाइज करें, जैसे स्विमिंग
अगर आप बाहर हैं, तो छांव में रहने की कोशिश करें और बार-बार पानी पीते रहें.
पंखे में रहना बेहतर है, लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी में एसी की मदद से तापमान और उमस से बचा जा सकता है.
टोपी, सनग्लास, सनस्क्रीन और पूरे शरीर को ढकने वाले हल्के कपड़ों से सनबर्न से बचाव करें.
बंद कार में किसी शिशु को 5-10 मिनट से ज्यादा ना रहने दें.
गर्मी से एसी और एसी से गर्मी में जाते हुए थोड़ी देर सामान्य तापमान में रहें.
अगर आपको हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर की मदद लें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Kishtwar’s district
Top StoriesNov 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी किश्तवाड़ जिले के चतरू के कलबन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों…

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top