Heath Streak passes away: एशिया कप 2023 के बीच एक दिग्गज क्रिकेटर का निधन हो गया है. ये दिग्गज जिम्बाब्वे की टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) हैं. बताया गया था कि 49 साल के हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) कैंसर से लड़ रहे थे. इस बार उनके निधन की खबर बिल्कुल ठीक है. इससे पहले उनके निधन को लेकर अफवाह उड़ाई गई थी, जिससे पूर्व दिग्गज ने गुस्सा जताया था.
हीथ स्ट्रीक ने दुनिया को कहा अलविदाजिम्बाब्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने स्पोर्टस्टार से हीथ स्ट्रीक के निधन की पुष्टी की और कहा, ‘उनका सुबह तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके खेत में निधन हो गया. वह अपने परिवार और प्रियजनों से घिरा हुआ था. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई.’ वहीं, हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की पुष्टी कर दी है.
Naidu Meets Jal Shakti Minister C.R. Patil
Andhra Pradesh Chief Minister N. Chandrababu Naidu on Friday met Union Jal Shakti Minister C.R. Patil in New…

