Health

Heart health: this sign in arms and legs indicates of heart disease dil ki bimari heart attack symptoms sscmp | Heart health: हाथों और पैरों से भी मिलते हैं दिल की बीमारी के संकेत, तुरंत हो जाएं अलर्ट



दुनियाभर में लाखों लोग दिल की गंभीर बीमारी (heart disease) की चपेट में हैं और इससे होने वाली मौत का आंकड़ा में लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल की बीमारी के कई ऐसे लक्षण हैं, जो चुपचाप आते हैं. वहीं, अगर आप ये सोचते हैं कि दिल की बीमारी के लक्षण केवल छाती पर दिखते हैं, तो आप बिल्कुल गलत है. हाथों और पैरों में भी दिल की बीमारी के लक्षण दिखाई पड़ते हैं. अगर आपने इन्हें शुरुआत में ही पहचान लिया तो आपकी जान बच सकती है.
हाथों और पैरों का सुन्न पड़ना दिल की बीमार का एक प्रमुख संकेत हो सकता है. जब आप लंबे टाइम के लिए आराम कर रहे होते हैं, तो हाथों और पैरों सुन्न पड़ सकते हैं. कभी-कभी यह बिना किसी कारण के अचानक भी हो सकता है. कई बार को सुन्न अपने आप ही खत्म हो जाती है और शरीर फिर से अपना काम करने लगता है, जबकि कई बार ये घंटों या दिनों तक बना रहता है. सुन्न पड़ने पर कई बार वो पार्ट पीला भी दिखने लगता है और छूने में ठंडा महसूस होता है. जब भी आपको अपने हाथों या पैरों में ये लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यदि ये लक्षण बार-बार होते हैं, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें.
ऐसा क्यों होता है?जब ब्लड वेसेल्स संकरी हो जाती है, तो यह खून की मात्रा को सीमित कर देता है, जो हाथ और पैरों के लिए कम होती है. इसे आर्टरी डिजीज भी कहते हैं. इसके कारण शरीर में के अंगों में खून की आपूर्ति खराब हो जाती है, जिसकी वजह से कई कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं. इसमें से सुन्न पकड़ा एक आम समस्या है. कई हेल्थ एक्सपर्ट ने इसे आर्टरी डिजीज को दिल की बीमारी से भी जोड़ा है.
कई अन्य लक्षणसुन्न पड़ने के अलावा, कई और लक्षण हैं, जो दिल की बीमारी का संकेत दे सकते हैं. पैरों की मांसपेशियों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, मांसपेशियों में अत्यधिक थकान, मांसपेशियों में असामान्य बेचैनी, पैरों में जलन, पैरों में सूजन जैसी कई समस्याएं दिल की बीमारी का संकेत देते हैं. इसलिए इन लक्षणों पर नजर रखना बहुत जरूरी है और अगर ये बार-बार हो रहें हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
युवों को ज्यादा खतराविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुमानों के अनुसार, हर साल तकरीबन 1.80 करोड़ लोग दिल की बीमारी से जूझते हैं. इनमें कोरोनरी हार्ट डिजीज, सेरेब्रोवास्कुलर डिजीज, रूमेटिक हार्ट डिजीज और अन्य बीमारियां शामिल हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि दिल की बीमारी के कारण होने वाली मौतों की कुल संख्या में से एक तिहाई 70 वर्ष से कम आयु के लोग हैं. यह एक स्पष्ट संकेत है कि दिल की बीमारी युवा लोगों के लिए भी अधिक जोखिम पैदा करते हैं.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मुरादाबाद की खबर: मुरादाबाद की महिलाओं ने हुनर दिखाया, मटके में गन्ने का सिरका तैयार कर रही हैं, बाजार में भारी डिमांड है।

मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं। इसके साथ ही नए-नए…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Scroll to Top