Harry Brook 99 Run: तीन जीवनदान मिलने के बाद भी 99 रन के स्कोर पर आउट… इसे बदकिस्मती कहा जाए तो गलत नहीं होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ ऐसा हुआ. शतक से महज एक पहले इस विस्फोटक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता नापना पड़ा. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक चुके हैरी ब्रूक ने एक से एक शानदार शॉट दिखाए हुए खुद को शतक पूरा करने की दहलीज पर ला खड़ा किया, लेकिन महज एक रन से चूक गए.
99 के फेर में फंसा ट्रिपल सेंचुरियन
हैरी ब्रूक ने 11 चौके और दो छक्के लगाते खुद को शतक के बेहद करीब पहुंचा दिया था, लेकिन शतकवीर ओली पोप को आउट करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद पर ब्रूक का दिल टूट गया. पारी के 88वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रूक ने शतक पूरा करने के लिए बड़ा शॉट लगाया. गेंद का बल्ले से संपर्क वैसा नहीं हुआ, जैसा ब्रूक चाहते थे. नतीजन गेंद हवा में चली गई और लॉन्ग लेग पर मौजूद शार्दुल ठाकुर ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. इसके साथ ही ब्रूक का शतक एक रन से रह गया. वह काफी निराश दिखे और नाखुश मन से पवेलियन लौटे. ब्रूक ने 112 गेंदों में 99 रन बनाए.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2025
मिले 3 जीवनदान
पहला जीवनदान: पहला जीवनदान उन्हें तब मिला जब खाता भी नहीं खुला था. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उन्हें कैच आउट करार दिया गया, लेकिन यह नो-बॉल थी. बुमराह का पैर क्रीज से बाहर था, जिससे ब्रूक को जीवनदान मिल गया और वह पवेलियन जाने से बच गए.
दूसरा जीवनदान: अपनी पारी के दौरान जब ब्रूक 46 रन पर थे, तब रवींद्र जडेजा की गेंद पर ऋषभ पंत ने उनका एक आसान सा कैच टपका दिया. यह एक बहुत बड़ी चूक थी, क्योंकि उस समय ब्रूक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और इस कैच छूटने से उन्हें अपनी पारी को आगे बढ़ाने का मौका मिला.
तीसरा जीवनदान: तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण जीवनदान तब मिला जब ब्रूक 82 रन पर थे. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने गली में एक आसान कैच छोड़ दिया. हालांकि, यह भारतीय टीम के लिए महंगा ड्रॉप साबित नहीं हुआ, क्योंकि ब्रूक 99 रन पर आउट हो गए.
24 साल बाद हुआ ऐसा
ब्रूक भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 99 रन पर आउट होने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 24 साल बाद ऐसा हुआ है, जब इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज भारत के खिलाफ टेस्ट में 99 रन पर आउट हुआ. 2001 में इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक अहमदाबाद टेस्ट में एक रन से शतक चूक गए थे. वहीं, हेडिंग्ले में टेस्ट मैच में 99 रन पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इस मैदान पर माइक एथर्टन और सलीम मलिक के साथ ऐसा हुआ था. इसके अलावा ब्रूक टेस्ट में 99 रन पर आउट होने वाले इंग्लैंड के कुल 16वें बल्लेबाज हैं.
बुमराह का पंजा, 465 रन पर आउट इंग्लैंड
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (83 रन पर पांच विकेट) के पंजे से भारत ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 465 रन पर समेटकर 6 रन की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाये थे. बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट झटके. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं हाथ लगीं. इंग्लैंड के लिए ओली पोप (106) ने शतक जड़ा. ब्रूक ने 99 रन बनाए. बेन डकेट (62) ने अर्धशतक ठोका. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 40 रन का योगदान दिया.
Uttarakhand HC upholds life term for software engineer in Anupama Gulati murder case
DEHRADUN: The Uttarakhand High Court has upheld the life imprisonment sentence handed down to software engineer Rajesh Gulati,…

