Sports

heart breaking news for cricket fans sydney sixers wicketkeeper batter alyssa healy out from big bash league | Alyssa Healy: फैंस के लिए आई बुरी खबर, फिंगर इंजरी के चलते स्टार क्रिकेटर पूरे टूर्नामेंट से बाहर



Alyssa Healy out from Big Bash League: वर्ल्ड कप 2023 का आधे से ज्यादा सफर तय हो चुका है जबकि आने वाले अहम मुकाबले अभी खेले जाने बाकी हैं. इस बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. एक स्टार क्रिकेटर इंजर्ड होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. दरअसल, यह खबर विमेंस बिग बैश लीग से सामने आई है. सिडनी सिक्सर्स की एक स्टार बल्लेबाज फिंगर इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
ये स्टार क्रिकेटर हुई बाहरऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट टीम और सिडनी सिक्सर्स की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली उंगली की चोट के कारण विमेंस बिग बैश लीग के बचे हुए पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. बता दें कि अपने दो Staffordshire bull terrier पिल्लों को अलग करने की कोशिश करते हुए उनके एक उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करनी पड़ी. अब वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
वापसी को लेकर दिया ये बयान
एलिसा हीली ने वापसी को लेकर कहा, ‘यह अच्छी खबर नहीं है. मैं विमेंस बिग बैश लीग में खेलना पसंद करती हूं और मैं सिडनी सिक्सर्स टीम को भी पसंद करती हूं. लेकिन मेरा फोकस इस समय पूरी तरह से खुद को ठीक करने पर और सही समय पर वापसी करने पर है.’ उन्होंने टीम को लेकर आगे कहा, ‘मैं टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताना जारी रखूंगी और जितना हो सके उतनी मदद भी करूंगी. मुझे आगे के मुकाबले देखने में मजा आएगा क्योंकि टूर्नामेंट काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है.’
सातवें नंबर पर हैं टीम
सिडनी सिक्सर्स टीम की बात करें तो टीम अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. अभी तक खेले गए 3 मैचों में टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर ब्रिसबेन हीट की टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि सिडनी थंडर की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है.



Source link

You Missed

Congress mocks PM as Trump reiterates mediation claim
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने पीएम को ट्रंप के मध्यस्थता दावे की पुनः पुष्टि के बाद निशाना बनाया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिर से अपनी बात को दोहराया…

करण जौहर ने पिता संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- 'मैं कथक करता था और वो...'
Uttar PradeshNov 7, 2025

पानी की बचत, बंपर पैदावार, किसानों को 90% सब्सिडी पर मिल रहा पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम, ऐसे उठाएं लाभ।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के…

Cong Jabs PM After Trump Repeats Claims
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दावों को दोहराने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Scroll to Top