Uttar Pradesh

स्वस्थ नाश्ते: आलू-प्याज के पकौड़ों से ऊब गए हैं? ट्राई करें ये यूनिक क्रिस्पी पकौड़े, जानें रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

बरसात और सर्दी में चाय के साथ गरमागरम पकोड़े खाने का अलग ही मजा है. अरबी के पत्तों से बने पकोड़े स्वाद में खास होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हैं. इस खबर में हम आपको इन पकौड़ों को बनाने का आसान तरीका बताएंगे.

बरसात या सर्दी का मौसम हो, चाय के साथ कुरकुरे पकोड़े खाने का मजा ही अलग होता है. आलू, प्याज या गोभी के पकोड़े तो अक्सर लोग खाते हैं, लेकिन अरबी के पत्तों से बने पकोड़े स्वाद और सेहत दोनों में खास होते हैं. रायबरेली के जेआईसी कॉलेज की गृह विज्ञान प्रवक्ता वंदना शर्मा ने बताया कि अरबी के पत्ते स्वाद में बेहतरीन होने के साथ-साथ आयरन, कैल्शियम और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो शरीर के लिए लाभकारी होते हैं।

अरबी के पत्तों के पकोड़े बनाने के लिए आपको अरबी के बड़े ताज़ा पत्ते, बेसन, चावल का आटा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अजवाइन, नमक, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट, हरा धनिया और तलने के लिए तेल की जरूरत होगी. वंदना शर्मा बताती हैं कि चावल का आटा पकोड़ों को कुरकुरापन देता है, जबकि हल्दी और मसाले स्वाद को बेहतर बनाते हैं।

अरबी के पत्तों के पकोड़े बनाने की विधि सबसे पहले अरबी के पत्तों को अच्छे से धोकर उनका डंठल काट लें और सूती कपड़े से सुखा लें. इसके बाद एक बड़े बर्तन में बेसन, चावल का आटा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अजवाइन, नमक और हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें. ध्यान रखें कि घोल पतला न हो. अब एक-एक करके अरबी के पत्तों पर इस बेसन का घोल लगाएं. चाहें तो तीन-चार पत्तों को जोड़कर रोल बना सकते हैं और फिर टुकड़ों में काट सकते हैं. कड़ाही में तेल गरम करें और इन पत्तों को हल्के हाथ से तेल में डालकर मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें.

अरबी के पत्तों के पकोड़े स्वाद में ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी को दूर करता है, कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है और फाइबर पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखता है. इस तरह अरबी के पत्तों के पकोड़े स्वाद और स्वास्थ्य दोनों का बेहतरीन मेल हैं, जो खासकर बरसात और सर्दियों में चाय के साथ खाने का लुत्फ दोगुना कर देते हैं.

You Missed

Clove At First Sight
Top StoriesNov 12, 2025

Clove At First Sight

If there were ever a Bollywood blockbuster about spices, Cloves would play the understated hero — small in…

Two JJMP commanders surrender under Jharkhand's 'Nai Disha' Maoist rehab program
Top StoriesNov 12, 2025

झारखंड के ‘नई दिशा’ माओवादी पुनर्वास कार्यक्रम के तहत दो जीजेएमपी कमांडर आत्मसमर्पण कर दिए हैं

पलामू क्षेत्र के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, “यह आत्मसमर्पण पुलिस और स्थानीय समुदायों के संयुक्त प्रयासों…

Police attach property of jailed ex-Kashmir Bar Association president Mian Qayoom in militancy-linked case
Top StoriesNov 12, 2025

पुलिस ने आतंकवाद से जुड़े मामले में जेल में बंद पूर्व कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कयूम की संपत्ति को जब्त कर लिया

अवाम का सच के अनुसार, मामले में आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ लगाए गए अपराधों के दुर्भावनापूर्ण साक्ष्यों के…

Scroll to Top