Health

healthy foods for my heart know foods for strong heart janiye dil ko healthy kaise rakhe samp | Healthy Foods for My Heart: दिल को बीमार नहीं होने देते ये फूड्स, खुद भी खाएं और अपनों को भी खिलाएं



दिल को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि, अगर दिल बीमार पड़ता है, दूसरे शारीरिक अंगों को भी स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त खून नहीं मिल पाता. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दिल हेल्दी और मजबूत रहे, तो इस आर्टिकल में बताए गए फूड्स का सेवन जरूर करें. ये हेल्दी फूड्स आपके दिल को बीमार करने वाले हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, इंफ्लामेशन, ट्राइग्लिसराइड आदि से दूर रहने में मदद करते हैं.
Healthy Foods for My Heart: दिल के लिए फायदेमंद हेल्दी फूड्सदिल की कमजोरी के कुछ लक्षण होते हैं, जैसे- सीने में दर्द, सांस फूलना, जबड़ों का दर्द, थकान या पैरों में सूजन. अगर आप दिल की कमजोरी के इन लक्षणों से बचना चाहते हैं, तो हेल्थलाइन के मुताबिक निम्नलिखित फूड्स खाएं.
ये भी पढ़ें: Skin Care: ये 5 चीजें हैं बिल्कुल फ्री, जो चेहरे पर चमक लाने के साथ बदल देंगी रंगत
1. हरी पत्तेदार सब्जियांपालक, हाक साग जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए. इनमें विटामिन के और डाइटरी नाइट्रेट्स की अच्छी मात्रा होती है. जो रक्त वाहिकाओं को स्वस्थ रखने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
2. फैटी फिश और फिश ऑयलसैल्मन, टूना जैसी फैटी फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो दिल को बीमार होने से बचाते हैं. कई रिसर्च में यह देखा गया है कि फैटी फिश और फिश ऑयल का सेवन करने वालों में दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.
3. अखरोटअखरोट दिमाग के साथ-साथ दिल के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसमें कॉपर, मैंगनीज और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है. जो दिल की बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करते हैं.
ये भी पढ़ें: Falahari Food: फलाहारी फूड क्यों खाए जाते हैं? यहां जानें फलहारी फूड लिस्ट

4. फलियांहेल्थलाइन के मुताबिक, फलियों में रेजिस्टेंस स्टार्च होता है. जो पाचन को सुधारने में मदद करता है. वहीं, कुछ स्टडी में देखा गया है कि फलियों का सेवन करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का लेवल कम होता है.
5. टमाटरटमाटर में लाइकोपीन नाम का प्लांट पिग्मेंट होता है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं. लाइकोपीन का लो ब्लड लेवल होने के कारण हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे में बढ़ोतरी देखी गई है. टमाटर खाने से ब्लड प्रेशर पर अच्छा असर पड़ता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Scroll to Top