Health

healthy breakfast ideas to make body and brain stronger know what to eat in morning samp | Healthy Breakfast: ये हैं सबसे हेल्दी ब्रेकफास्ट, खाने से बन जाएंगे ताकतवर और दिमागदार



Breakfast Tips: डॉक्टर ब्रेकफास्ट खाने पर काफी जोर देते हैं, क्योंकि इसी से आपको पूरे दिन के लिए जरूरी पोषण प्राप्त होता है. जो लोग नाश्ता नहीं करते हैं, उनका शरीर और दिमाग कमजोर हो जाता है. इसलिए हम आपके लिए सबसे हेल्दी ब्रेकफास्ट आइडिया लेकर आए हैं, जो आपको ताकतवर और दिमागदार बना सकते हैं. आइए भारतीयों के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट (Healthy Breakfast) के बारे में जानते हैं.
Healthy Breakfast Ideas: रोजाना नाश्ते में खाएं ये हेल्दी फूडचाहे बच्चे हों या बड़े, हर किसी को हेल्दी ब्रेकफास्ट की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि बॉडी को पावरफुल और हेल्दी बनाने के लिए कौन-से हेल्दी फूड्स को ब्रेकफास्ट में खाना चाहिए.
1. नाश्ते में अंडा खाने के फायदे – Egg benefitsनाश्ते में अंडा खाने के कई फायदे होते हैं. एक तो यह आपको वेट लॉस में मदद करता है, वहीं आपके शरीर को पर्याप्त प्रोटीन देकर ताकतवर बनाता है. अंडे में विटामिन डी की मात्रा भी होती है, जो हड्डियों को कमजोर नहीं होने देता.
2. ओटमील खाने के फायदे – Oatmeal benefitsनाश्ते में ओटमील खाना एक हेल्दी ब्रेकफास्ट आइडिया है. जो कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स देता है. ओटमील का नाश्ता ना सिर्फ ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है, बल्कि बेली फैट कम करने में भी लाभदायक होता है. अगर आपको कब्ज की समस्या है, तो आप ओटमील का सेवन करके इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
3. ब्रेकफास्ट में पीनट बटर खाने के फायदेअगर आप हेल्दी ब्रेकफास्ट करना चाहते हैं और आपके पास टाइम की कमी है, तो आप पीनट बटर का सेवन करें. इसके लिए बस आपको ब्रेड पर पीनट बटर लगाकर दूध के साथ सेवन करना है. पीनट बटर में प्रोटीन काफी होता है, जो मसल्स को ताकतवर बनाने में मदद करता है.
4. मूसली के फायदेहेल्दी ब्रेकफास्ट में मूसली का सेवन किया जा सकता है. मूसली खाने के फायदे आपको जरूर मिलेंगे. जिनमें मोटापे, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रोल, डायबिटीज जैसी समस्या से बचाव हो सकता है. वहीं, मूसली का सेवन करने से आपका दिमाग तेज होता है और कमजोर याददाश्त दूर हो जाती है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top