Uttar Pradesh

स्वास्थ्य टिप्स: सर्दियों में काम आएंगे दादी-नानी के ये नुस्खे, जिन पर आज भी भरोसा करता है विज्ञान – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में काम आएंगे दादी-नानी के ये नुस्खे, सेहत के लिए एकदम असरदार

सर्दियां शुरू होते ही दादी-नानी के पुराने नुस्खे फिर याद आने लगते हैं। वे कहती थीं कि बदलते मौसम में शरीर की देखभाल सबसे जरूरी है। उनकी बातें न सिर्फ अनुभव पर बल्कि विज्ञान पर भी आधारित होती थीं। ऐसे ही कुछ परंपरागत नुस्खे आज भी असरदार साबित हो रहे हैं।

आइए जानते हैं दादी-नानी के वो खास घरेलू उपाय जो सर्दियों में शरीर को मजबूत और सेहतमंद बनाते हैं।

सर्दी-जुकाम हो तो एक गिलास गरम दूध में हल्दी डालकर पी लो। यह सिर्फ घरेलू नुस्खा नहीं बल्कि नेचुरल एंटीबायोटिक है। आज साइंस भी मानता है कि हल्दी में मौजूद कर्क्यूमिन शरीर की सूजन कम करता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है। ठंडी रातों में इसका एक गिलास आपको सर्दी से बचा सकता है।

ठंड के मौसम में भारी खाना खाते ही पेट फूल जाए तो अजवाइन का पानी ही दवा है। दादी-नानी कहती थीं बस एक चुटकी अजवाइन उबाल लो और पी लो। रिसर्च बताती है कि अजवाइन में थायमोल नामक तत्व होता है जो गैस और अपच को मिटा देता है। पेट हल्का हो जाता है और मन भी खुश।

ठंड में जब गला बैठ जाए तो शहद और अदरक का जोड़ा सबसे असरदार है। नानी कहती थी एक छोटी चम्मच शहद में थोड़ा अदरक का रस मिलाकर दिन में दो बार लो। यह गले को आराम देता है और खांसी को कम करता है। अब तो डॉक्टर भी इस नुस्खे को कारगर मानते हैं।

सुबह खाली पेट लहसुन खाना भले कड़वा लगे। लेकिन इसके फायदे मीठे हैं। आप सुबह खाली पेट लहसुन की एक या दो कली छिल कर खा सकते हैं। गर्म पानी के साथ खाने से कब्ज की समस्या भी दूर होगी। दादी का कहना था कि इससे दिल मजबूत होता है और सर्दी-जुकाम पास नहीं फटकता।

आज साइंस भी मान चुका है कि लहसुन कोलेस्ट्रॉल घटाता है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है।

सुबह में गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीकर दिन की शुरुआत शरीर को अंदर से साफ रखती है। दादी कहती थीं सुबह नींबू पानी पी लो बीमारियां पास नहीं आएंगी। नींबू में मौजूद विटामिन सी शरीर को डिटॉक्स करता है और स्किन को चमकदार बनाता है। यह एक आसान सस्ता और असरदार उपाय है।

नानी की हफ्ते वाली तेल मालिश सर्दी की ठिठुरन को भी मात देती थी। सरसों या नारियल तेल से मालिश करने से शरीर में गर्मी आती है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, और नींद गहरी आती है। यह नुस्खा जितना पुराना है, उतना ही आज भी जरूरी और फायदेमंद है।

You Missed

45K Patients Treated Daily At Basti Dawakhanas: Damodar Raja Narasimha
Top StoriesOct 22, 2025

बस्ती दावाखानों में प्रतिदिन 45 हज़ार रोगियों का इलाज किया जाता है: दामोदर राजा नरसिंह

हैदराबाद: बीआरएस वर्किंग प्रेसिडेंट के टी के रामा राव ने कांग्रेस सरकार द्वारा बस्ती दवाखानों की उपेक्षा और…

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

अन्नकूट 2025: काशी विश्वनाथ में 56 भोग…बनारसी पान से लेकर लड्डुओं का लगा अंबार! देखें वीडियो

वाराणसी में अन्नकूट का उत्सव: काशी विश्वनाथ मंदिर में 56 व्यंजनों से सजाया गया दरबार वाराणसी, उत्तर प्रदेश।…

Scroll to Top