Health

Health Tips For Summer If you want to avoid diseases in summer then eat these 6 food brmp | Health Tips For Summer: गर्मियों में बीमारियों से बचना है तो खाएं ये 6 चीजें, मिलेंगे जबरदस्त फायदे



Health Tips For Summer: गर्मियों की सीजन शुरू हो चुका है. ये मौसम सेहत के लिहाज से मुश्किल भरा होता है. अगर आपने इस मौसम में खाने पीने में थोड़ी सी भी लापरवाही बरती तो बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि गर्मियों में तापमान बढ़ने से सबसे ज्यादा दिक्कत शरीर में पानी की कमी के चलते होती है. डाइट एक्सपर्ट्स डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि ‘डिहाइड्रेशन की वजह से कई बार गंभीर समस्याओं को सामना करना पड़ जाता है.’ इस मौसम में सभी को डाइट में हेल्दी फूड को शामिल करने चाहिए, जो न सिर्फ शरीर को ऊर्जावान बनाए रखेंगे बल्कि बॉडी को डिहाइड्रेट होने से भी बचाएंगे.
डॉक्टर रंजना सिंह सलाह देती हैं कि गर्मियों के मौसम में स्ट्रीट फूड से जहां दूरी बनाकर रखना चाहिए वहीं तली भूनी चीजों को भी खाने से बचना चाहिए.नीचे हम आपके लिए कुछ हेल्दी फूड्स के बारे में बता रहे हैं, यो समर सीजन में होने वाली बीमारियों से आपको सुरक्षित रखेंगे. 
गर्मियों के लिए बेस्ट फूड्स
1. टमाटर का सेवन फायदेमंदगर्मियों से सेहत का ध्यान रखने के लिए टमाटर का नियमित सेवन किया जा सकता है. इसमें काफी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन C होता है. ये हेल्दी रखनें में मदद करता है.
2. दही का सेवन फायदेमंददही में प्रोबायोटिक होते हैं और ये हमारी आंतों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा पाचन तंत्र प्रभावित होता है. दही इसे दुरुस्त रखने में मददगार होता है. यही वजह है कि गर्मियों में दही का सेवन आपको हेल्दी रखता है. 
3. छाछ के फायदेगर्मियों में छाछ शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है. ये हमारे शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचाती है. छाछ से पाचन तंत्र ठीक रहने के साथ ही पेट की गर्मी भी शांत होती है.
4. संतरा के सेवन के फायदेइस मौसम में शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए संतरे का सेवन करना चाहिए. इसमें काफी मात्रा में विटामिन C मौजूद होता है. ये भी शरीर को बीमारियों के प्रति मजबूत करता है.
5. सलाद का सेवन करने के लाभगर्मी के मौसम में हमें जितना हो सके उनता सलाद खाना चाहिए. सलाद में खीरा, टमाटर, गाजर, अंगूर आदि का उपयोग किया जा सकता है.ये चीजें बॉडी को अंदर से ठंडा रखती हैं. 
6. तरबूज का सेवनतरबूज में 90 फीसदी से ज्यादा पानी होता है. ऐसे में तरबूज खाने से शरीर के डिहाइड्रेट होने का खतरा काफी कम हो जाता है.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

UP woman claims convicted rapist is her boyfriend, says she was forced to lie in court
मुंगेर यूनिवर्सिटी के PG एडमिशन की डेडलाइन बढ़ी, जानें नया शेड्यूल
Uttar PradeshNov 1, 2025

दुधवा नेशनल पार्क में सैलानियों के लिए खोल दिए गए द्वार, वन मंत्री ने किया उद्घाटन, पहली शिफ्ट में निशुल्क जंगल सफारी का आयोजन किया गया।

दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खुला, वन मंत्री ने किया शुभारंभ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले…

Day is not far when every corner of Chhattisgarh, India will be free from Maoists: Modi
Top StoriesNov 1, 2025

छत्तीसगढ़ के हर कोने से माओवादियों को मुक्त करने का दिन दूर नहीं है: मोदी

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गुरिल्ला हमलावरों से प्रभावित जिलों की संख्या 11 वर्षों…

Scroll to Top