Foods In Sweet Craving: मीठे की क्रेविंग, अक्सर लोगों को परेशान करती है. ऐसे में मिठाई का सेवन आपका वजन बढ़ा सकता है. साथ ही ये इमोशनल क्रेविंग को बढ़ाता है और आपको मूड स्विंग्स का कारण बन सकता है. इस स्थिति में मीठे के इन विकल्पों का सेवन इमोशनल क्रेविंग को कम करने में मदद कर सकता है. साथ ही ये मिठाई जैसी चीजों के नुकसानों को भी कम करने में मदद कर सकता है. आइये जानें कैसे…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. गुड़ खाएंगुड़ आयरन और पोटेशियम से भरपूर ऐसा फूड है जो कि क्रेविंग को कम करने में मददगार है. साथ ही ये शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. जैसे ये शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाता है. दूसरा ये महिलाओं की सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है और पीरियड्स को बैलेंस करने में मदद करता है.
2. मिश्री खाएंमीठे की क्रेविंग में मिश्री का सेवन फायदेमंद हो सकता है. पहले तो ये मीठे की क्रेविंग को कम करता है. दूसरा ये पेट को ठंडा करता है और शरीर की गर्मी को कम करने में मददगार है. साथ ही मिश्री की खास बात ये होता है कि इसे खाने के बाद आप कुछ और मीठा खाने की चाह नहीं रखेंगे.
3. खजूर खाएंखजूर, मीठे की क्रेविंग को कम करने में मददगार है. ये फाइबर और कैलोरी से भी भरपूर है जो कि सेहत के लिए कई प्रकार से काम करता है. पहले तो ये मूड स्विंग को सही करता है, दूसरा ये शुगर स्पाइक को भी कम करने में मददगार है. तो, मीठे की क्रेविंग हो को 2 खजूर खा लें. इस तरह इन तीनों को खाने से आपको नुकसान भी नहीं होगा और आपका हार्मोनल हेल्थ भी प्रभावित नहीं होगा. इसके अलावा शरीर ठंडा रहेगा, पेट हेल्दी रहेगा और शरीर में खून की कमी भी नहीं होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.
Security heightened at Bangladesh mission after protest erupts in Tripura over anti-India remarks
GUWAHATI: Protestors vented their ire near the Bangladesh Assistant High Commission in Tripura capital Agartala on Friday against…

