Health

health tips do not drink water after eating these fruits harmful for health | इन फलों को खाने के बाद आपको नहीं पीना चाहिए पानी? शरीर को होंगे ये नुकसान



Do Not Drink Water After Eating Fruits: फल हमारे शरीर के लिए वरदान मानें गए हैं. फलों के सेवन से बॉडी फिट रहती है, साथ ही बीमारियों के होने का खतरा भी कम रहता है. लेकिन उतना ही जरूरी बॉडी के लिए पानी भी है. अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं, तो इससे बॉड को कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. लेकिन पानी कब-कब पीना चाहिए, और कौन-सी चीजों को खाने से पहले और बाद में पीना चाहिए ये हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. इसी तरह फलों को खाने से पहले या बाद में पानी पीना मना है, लेकिन उनमें कौन-से फल शामिल हैं, आइये जानें…        1. जामुनजामुन खाने के बाद कभी पानी नहीं पीना चाहिए. अगर जामुन खाने के बाद आप पानी पीते हैं, तो आपको सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्याएं से गुजरना पड़ सकता है. इसलिए जामुन खाने के बाद कभी भी पानी पीने की गलती न करें. इससे आप बीमार पड़ सकते हैं.   2. तरबूजकुछ लोग तरबूज खाने के बाद पानी पी लेते हैं, क्योंकि तरबूज का स्वाद मीठा होता है. लेकिन भूलकर भी ऐसा न करें. इससे आपका पेट फूल सकता है और डाइजेस्टिव जूस डाइल्यूट हो जाता है. इससे अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
3. स्ट्रॉबेरीस्ट्रॉबेरी ज्यादातर लोगों को पसंद होता है, लेकिन इसे खाने के बाद पानी पीने से बचना चाहिए. दरअसल, स्ट्रॉबेरी में नेचुरल शुगर और ईस्ट पाए जाते हैं. इसे खाने के बाद पेट में एसिड मिलता है. अगर आप स्ट्रॉबेरी खाने के बाद पानी पीते हैं, तो पेट में गैस और एसिडिटी बन सकती है. साथ ही पेट दर्द भी हो सकता है.
4. सेबहेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं, कि सेब खाने के बाद पानी पीना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल, इसमें काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है. इसे खाने से आप काफी देर तक भूख नहीं महसूस करते हैं. वहीं, अगर आप सेब खाने के बाद तुरंत पानी पीते हैं, तो इससे आपकी आंतों को नुकसान पहुंचता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top