Covid-19: महाराष्ट्र में कोविड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश की राजधानी मुंबई में ही मंगलवार को कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15 बताई गई. हेल्थ डिपार्टमेंट ने 20 मई को इसकी जानकारी दी, साथ ही लोगों से अपील की कि वो किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं. इसके मुताबिक, सावधानियां मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोविड के लिए ILI (इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) को लेकर सर्वे चल रहा है.
पॉजिटिव लोगों का इलाजटेस्ट में पॉजिटिव पाए गए लोगों का इलाज किया जा रहा है. डिपार्टमेंट के मुताबिक फिलहाल मामले ज्यादा भयावह नहीं हैं, मरीजों में लक्षण बेहद नॉर्मल या हल्के हैं.
हेल्थ डिपार्टमेंट की अपीलइसके साथ ही जनता से अपील की गई है कि वो डरे नहीं, घबराएं नहीं. किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के जरिए कोविड टेस्ट कराएं, जहां इलाज की सुविधा मिल रही है.
106 मरीजों के टेस्ट पॉजिटिवहेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार, जनवरी से अब तक कोरोना वायरस के लिए 6,066 स्वैब सेम्पल्स की जांच की गई है, जिनमें से 106 मरीजों के टेस्ट पॉजिटिव आए. इनमें से 101 मुंबई से और बाकी 1 पुणे, 1 ठाणे और 3 कोल्हापुर से थे. मुंबई में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 101 पाई गई. राज्य में 52 मरीज हल्के लक्षणों के कारण इलाज करा रहे हैं, जबकि 16 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.
कोविड से 2 लोगों की मौतवहीं, जनवरी से अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2 रही है. दोनों ही को-मॉर्बिड केस थे. जिनमें से एक मरीज को हाइपोकैल्सीमिया दौरे के साथ नेफ्रोटिक सिंड्रोम था और दूसरे को कैंसर था.
हेल्थ डिपार्टमेंट की गाइडलाइनगाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो किया जा रहा है और मरीजों को 7 दिनों के बाद छुट्टी दे दी जा रही है. मरीजों की संख्या में ग्रोथ केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्क दूसरे राज्यों और कुछ अन्य देशों में भी देखी जा रही है. महाराष्ट्र में कोविड जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट बी. जे. मेडिकल कॉलेज पुणे और एनआईवी पुणे में किया जाता है.–आईएएनएस
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Brazilian bodybuilder with 200K Instagram followers dies in apartment fall
NEWYou can now listen to Fox News articles! A Brazilian bodybuilder who had more than 200,000 followers on…

