Health

Health Benefits of Hand to Foot Pose Hastapadasana in hindi brmp | पीठ, गर्दन, कूल्हों को मजबूती देता है ये आसन, दिमाग भी रहता है शांत, जानिए करने की आसान विधि



Benefits of Hastapadasana: आज हम आपके लिए हस्त पदासन के फायदे लेकर आए हैं. ये आसन न सिर्फ आपके शरीर को हील करता है बल्कि नई जिंदगी भी देता है. हस्त पादासन के अभ्यास से पूरी पीठ पर खिंचाव आता है. ये सिर से लेकर पैर तक पूरे हिस्से पर प्रभाव डालता है. अगर आप तनाव और चिंदा से जूझ रहे हैं या फिर पीठ दर्द से परेशान हैं तो इसका नियमित अभ्यास करें, राहत मिलेगी. 
क्या है हस्त पादासन (what is Hastapadasana)हस्त पादासन संस्कृत भाषा का शब्द है. ‘हस्त’ शब्द का अर्थ हाथों से है, जबकि ‘पाद’ शब्द का अर्थ पैरों से है. ‘आसन’ का अर्थ बैठने, लेटने या खड़े होने की स्थिति या मुद्रा से है. इसका शाब्दिक अर्थ होता है, हाथों और पैरों से किया जाने वाला आसन.
हस्त पादासन करने की विधि (method of doing Hastapadasana)
योग मैट पर सीधे खड़े हो जाएं.
अब दोनों हाथ हिप्स पर रख लें.
सांस को भीतर खींचते हुए घुटनों को मुलायम बनाएं.
अब कमर को मोड़ते हुए आगे की तरफ झुकें.
हिप्स और टेलबोन को हल्का सा पीछे की ओर ले जाएं.
धीरे-धीरे हिप्स को ऊपर की ओर उठाएं.
इस दौरान दबाव ऊपरी जांघों पर आने लगेगा. 
हाथों को पैर के पंजे के बगल में जमीन पर रखें.
इस वक्त आपके पैर एक-दूसरे के समानांतर रहेंगे. 
साथ ही आपका सीना पैर के ऊपर छूता रहेगा.
सीने की हड्डियों और प्यूबिस के बीच चौड़ा स्पेस रहेगा.
इसके बाद जांघों को भीतर की तरफ दबाएं.
फिर शरीर को एड़ी के बल स्थिर बनाए रखें.
सिर को नीचे की तरफ झुकाएं और टांगों के बीच से झांककर देखते रहें. 
इसी स्थिति में 15-30 सेकेंड तक स्थिर बने रहें.
इसके बाद आराम से सामान्य अवस्था में आ जाएं.
हस्त पादासन के जरबदस्त फायदे (Amazing benefits of Hastapadasana)
ये आसन पीठ, हिप्स, पिंडली और टखनों को अच्छा स्ट्रेच देता है.
इसका अभ्यास दिमाग को शांत करता है और एंग्जाइटी से राहत देता है. 
सिरदर्द और इंसोम्निया की समस्या होने पर भी ये आसन आराम देता है. 
इसका नियमित अभ्यास पेट के भीतरी पाचन अंगों को मसाज देकर पाचन सुधारता है. 
इसका नियमित अभ्यास करने से किडनी और लिवर सक्रिय रहते हैं.
ये हाई ब्लड प्रेशर, अस्थमा, नपुंसकता को ठीक करने में भी मददगार है.
आखों की समस्याएं ,नाक ,कान ,गले की समस्याओं को खत्म करता है.
हस्त पादासन का अभ्यास करते वक्त रखें ये सावधानियां
खाली पेट ही इस आसन का अभ्यास करना चाहिए.
सुबह उठकर इसका अभ्यास फायदेमंद माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: इन दो चीजों को मिक्स करके रोज करें सेवन, कुछ ही दिनों में पिघल जाएगी चर्बी, मोटापे से मिलेगी राहत
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top