Garlic tea benefits:: अब तक आपने अदरक या फिर दूसरी तरह की चाय का सेवन किया होगा, लेकिन आज हम आपको लहसुन की चाय के अद्भुत फायदों के बारे में बता रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि लहसुन की चाय ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने का काम करती है. इसके अलावा भी इसके और भी कई फायदे हैं, जिन्हें आप नहीं जानते होंगे.
देश के मशहूर आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि लहसुन में जीवाणुरोधी और एंटीवायरल गुण होते हैं. यह चाय एक शक्तिशाली एंटीबायोटिक ड्रिंक है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम में सुधार करता है.लहसुन की चाय शरीर से सूजन कम करती है. आप चाहें तो लहसुन की चाय बनाते समय उसमें थोड़ा अदरक और दालचीनी भी मिला सकते हैं. जिससे कि स्वास्थ्य लाभ में सुधार हो सके और चाय स्वाद भी बढ़ सके.
लहसुन की चाय के फायदे
लहसुन की चाय डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल कम होता है. साथ ही मेटाबॉलिज्म की स्थिति में मदद करती है.
लहसुन की चाय का सेवन करने से शरीर की गंदगी को दूर करने के लिए किया जा सकता है.
लहसुन की चाय से आप अपना वजन कम कर सकते हैं. ये चाय आपके शरीर के ज्यादातर हिस्सों में वसा को घोलने का काम करती है. इसमें चयापचय बढ़ाने वाले गुण पाए जाते हैं, जो वजन घटाने का काम करते हैं.
लहसुन की चाय दिल की सेहत में भी सुधार कर सकती है. इसका सेवन करने से रक्त परिसंचरण में सुधार होता है, ये खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करती है. जिससे दिल के रोगों से बचा जा सकता है.
लहसुन की चाय श्वसन संबंधी बीमारियों से बचा सकती है. इसका सेवन सर्दियों में बुखार खांसी को ठीक करने के लिए भी कर सकते हैं.
लहसुन की चाय बनाने की विधि
सबसे पहले एक वर्तन लेना पड़ेगा.
उसमें एक कप पानी उबालें.
थोड़ी देर बाद लहसुन को कूटकर डाल दें.
इसके साथ ही एक चम्मच काली मिर्च डाल दें
पांच मिनट तक चाय को उबलने दें.
पांच मिनट बाद गैस बंद कर दें.
चाय को किसी बर्तन में छान लें.
इस तरह आपकी चाय तैयार हो जाएगी.
Loss Belly Fat: ये हैं वो 5 बातें जिन्हें फॉलो करने से घट जाएगा वजन, गायब हो जाएगी पेट की चर्बी
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…