Health

health benefits of drinking lentils or pulse water know dal ka pani pine ke fayde samp | Lentil Water: सर्दियों में इस दाल का पानी जिसने पी लिया, उसकी हर बीमारी हो जाएगी छूमंतर, जानें बनाने का सरल तरीका



Pulse water benefits: सर्दी के मौसम में गरमागरम सूप पीना किसी पसंद नहीं है. लेकिन, दाल का पानी पीना सूप से कहीं ज्यादा फायदेमंद है. दाल एक सुपरफूड है, जो कई विटामिन और मिनरल्स की खान है. सर्दियों में दाल का पानी पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है. जिससे आपको ठंड सता नहीं पाती और सर्दी-बुखार दूर रहता है. अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर किस दाल का पानी पीना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Skin Care for Men: हर पुरुष को इन Tips का रखना चाहिए ध्यान, मॉडल जैसे स्मार्ट दिखेंगे आप
Dal ka Pani: किस दाल का पानी पीएं और कैसे बनाएं दाल का पानीभारत में कई तरीके की दाल मौजूद हैं, जैसे मूंग की दाल, काली मसूर की दाल, अरहर की दाल, चने की दाल, लाल मसूर की दाल आदि. आप किसी भी दाल का पानी पी सकते हैं. इन सभी दालों में न्यूट्रिशन कूट-कूटकर भरा रहता है. घर पर ऐसे बनाएं दाल का पानी…
सबसे पहले दाल को धो लीजिए और फिर कुकर में चढ़ा दें.
अब दाल के साथ चुटकी भर हल्की और चुटकी भर ही हींग डाल लें.
अब दाल की मात्रा से तीन गुना पानी डालें और 4-5 सीटी आने दें.
अब कुकर को खोलकर देखें, अगर दाल अच्छी तरह गली नहीं है तो कुछ सीटी और आने दें.
अब दाल के पानी में स्वादानुसार नमक और देसी घी मिलाकर गरमागरम पीएं.
ये भी पढ़ें: रोजाना मॉर्निंग में बनना शुरू करें ‘Cobra’, डायबिटीज होगी दूर और बाल हमेशा रहेंगे काले
Lentil Water benefits: दाल का पानी पीने के फायदेसर्दियों में दाल का पानी पीने से निम्नलिखित फायदे मिलते हैं. जैसे-
1. इम्युनिटी बढ़ती हैदाल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. इम्युनिटी बढ़ने से शरीर की रोगों व संक्रमण से लड़ने की क्षमता बढ़ती है और बीमारियां दूर रहती हैं.
2. वजन घटाने में फायदेमंद – Dal for weight lossदाल में बहुत कम कैलोरी होती है, जिसके कारण शरीर में फैट नहीं बढ़ता. अगर आप वेट लॉस करना चाह रहे हैं, तो डाइट में दाल का पानी जरूर पीएं. यह कम कैलोरी के साथ फाइबर और प्रोटीन प्रदान करेगा, जिससे शरीर को मजबूती भी मिलेगी और वजन कम भी होगा.
3. डाइजेशन में मददगारदाल का पानी पाचन तंत्र के लिए भी काफी लाभदायक होता है. यह काफी हल्का होता है, जिसे हमारा पाचन तंत्र काफी आसानी से पचा लेता है. साथ ही इससे शरीर में हाइड्रेशन बढ़ता है और पाचन तंत्र सही तरीके से काम करता है. दाल का पानी पीने से गैस, पेट फूलने, अपच, कब्ज, सीने में जलन जैसी समस्या नहीं होती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top