Last Updated:July 29, 2025, 09:31 ISTUP Live News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.
UP News and Updates in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
बलिया: जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में इलाज, वीडियो वायरल
बलिया जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में टॉर्च की रोशनी में मरीज का इलाज किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया गया कि करीब 45 मिनट तक विद्युत आपूर्ति ठप रही और जनरेटर में तकनीकी खराबी के कारण टॉर्च का सहारा लेना पड़ा. सीएमएस एस.के. यादव ने बताया कि जनरेटर में तकनीकी दिक्कत और बिजली गुल होने से यह स्थिति बनी. दो दिन पहले सोनबरसा में भी बिजली न होने और जनरेटर स्टार्ट न होने से एक महिला की मौत हो गई थी. अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल.
बहराइच: तेंदुए के हमले में घायल बालिका की इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम
बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के गौरा पिपरा गांव में तेंदुए के हमले में घायल हुई बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना कल देर शाम की है, जब बालिका घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसके हाथ व गले पर गंभीर चोटें पहुंचाईं. परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बालिका की जान नहीं बच सकी. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक का माहौल है. वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है.
अल्पसंख्यक छात्रों को बड़ी राहत: छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई में 70% बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
योगी सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के बजट में इस बार 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. पिछले वर्ष यह बजट 190 करोड़ रुपए था, जिसे बढ़ाकर अब 323.46 करोड़ रुपए कर दिया गया है. इस बढ़े हुए बजट से न केवल छात्रवृत्ति दी जाएगी, बल्कि विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क की भी भरपाई की जाएगी. सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर अल्पसंख्यक छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक बाधा का सामना न करना पड़े.
मिर्जापुर: कांवड़ियों से भरी पिकअप की ट्रक से टक्कर, 9 घायल
भीषण सड़क हादसा. (सांकेतिक तस्वीर)
मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित अटारी हाईवे पर कांवड़ियों से भरी एक पिकअप की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई. पिकअप में कुल 16 कांवड़िए सवार थे, जिनमें से 9 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी कांवड़िए कांवर यात्रा पर निकले थे. हादसा सुबह के समय हुआ जब पिकअप हाईवे पर तेज गति से चल रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshLive: लाइट गुल, फिर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुआ इलाज, ऐसा है जिला अस्पताल