हद है बदकिस्मती की! अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ RCB का ये धाकड़ क्रिकेटर, फैंस भी पकड़ लेंगे अपना सिर| Hindi News

admin

हद है बदकिस्मती की! अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ RCB का ये धाकड़ क्रिकेटर, फैंस भी पकड़ लेंगे अपना सिर| Hindi News



सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का अजीबोगरीब तरीके से आउट होना काफी चर्चा में है. क्रुणाल पांड्या शुक्रवार को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL मैच के दौरान हिट विकेट आउट हो गए.
अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ RCB का धाकड़ क्रिकेटर
यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के 19वें ओवर में हुई, जब पैट कमिंस का सामना करते हुए क्रुणाल पांड्या यॉर्कर गेंद खेलने के लिए अपनी क्रीज में गहराई तक चले गए और स्टंप्स पर अपना बल्ला मार बैठे. क्रुणाल पांड्या 6 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. वह निराश होकर सिर हिलाते हुए मैदान से बाहर चले गए. IPL इतिहास में यह हिट विकेट का 17वां मामला था.
(@45kennyat7PM) May 23, 2025

 (@thesports_feed) May 23, 2025

क्रुणाल पांड्या रहे बदकिस्मत
क्रुणाल पांड्या 16वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए, तब आरसीबी पर काफी दबाव था. क्रुणाल पांड्या निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाए और 6 गेंदों पर दो चौकों की मदद से केवल 8 रन बनाकर अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद के 232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 42 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुसाविर खोटे IPL के इतिहास में हिट विकेट के जरिए आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. मुसाविर खोटे IPL के पहले सीजन साल 2008 में हिट विकेट आउट हुए थे.
IPL के इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले बल्लेबाज
IPL 2008: मुसाविर खोटे
IPL 2008: मिस्बाह-उल-हक
IPL 2009: स्वप्निल असनोदकर
IPL 2012: रवींद्र जडेजा
IPL 2012: सौरभ तिवारी
IPL 2016: युवराज सिंह
IPL 2016: दीपक हुड्डा
IPL 2016: डेविड वॉर्नर
IPL 2017: शेल्डन जैक्सन
IPL 2019: रियान पराग
IPL 2020: हार्दिक पांड्या
IPL 2020: राशिद खान
IPL 2021: जॉनी बेयरस्टो
IPL 2022: साई सुदर्शन
IPL 2023: आयुष बडोनी
IPL 2025: अभिनव मनोहर
IPL 2025: क्रुणाल पांड्या



Source link