रिपोर्ट :- अखंड प्रताप सिंह ,कानपुरएचबीटीयू में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है.जी हां अब छात्र छात्राओं को अपने मुख्य कैंपस से वेस्ट कैंपस में आने जाने के लिए 4 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा.बल्कि इसके लिए अब ई-रिक्शा या शटल बस से उनकी इस समस्या को दूर किया जाएगा.हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी का वेस्ट कैंपस डेढ़ साल पहले कंपनी बाग स्थित मुख्य परिसर से 4 किलोमीटर दूर दीनदयाल नगर के पास बना था.जिससे छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी समस्या होती थी.उन्हें 4 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था.जिसके लिए उनके पास स्थाई तौर पर कोई भी सुविधा मौजूद नहीं थी.जाने किस कैंपस में क्या थी सुविधाएंएचबीटीयू के मुख्य कैंपस की बात की जाए तो वहां पर सभी एकेडमिक विभाग तथा लाइब्रेरी हैं.साथ ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई व प्रैक्टिकल इसी कैंपस में होते हैं.वहीं बात की जाए वेस्ट कैंपस की तो वहां पर खेलकूद तथा छात्रावास बनाए गए थे.ऐसे में छात्र छात्राओं को आवागमन के लिए 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था.अब चलाई जाएगी ई बस या ई रिक्शाछात्र-छात्राओं ने कुलपति के सामने अपने आवागमन की समस्या को रखा था.जिसके बाद इस मामले को कुलपति द्वारा राजभवन को अवगत कराया गया था.छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए राजभवन से आदेश जारी किए गए थे.जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ,नगर निगम समेत कई अन्य विभागों ने दोनों कैंपस का निरीक्षण किया.अफसरों ने उम्मीद जताई थी कि यहां पर एलिवेटेड रोड बना कर यह समस्या खत्म की जाएगी.हालांकि कई विभागों की जमीन आने से यह मुमकिन हो पाना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा खुद कैंपस पहुंचे और वहां पर उन्होंने छात्र-छात्राओं की समस्या को दूर करने के लिए फैसला लिया और कहा कि कैंपस में ई बस शटल बस व ई रिक्शा की सुविधा के जरिए छात्रों के आने जाने का प्रबंध किया जाएगा ताकि छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो .ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 23:45 IST
Source link
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

