Uttar Pradesh

Haunted Place In Lucknow: एक सर्जरी के बाद भूतिया घर बना लखनऊ का यह अस्पताल! हैरान करने वाली है दास्तां



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. भूत और प्रेत जैसी मान्यताएं सदियों से चली आ रही हैं. यही वजह है कि लखनऊ में कई ऐसी इमारतें हैं जिन्हें भूतिया घर कहा जाता है, यहां दिन में भी जाने से लोग कतराते हैं. इन्हीं भूतिया घरों में शामिल है लखनऊ का एक बड़ा सरकारी अस्पताल जिसका नाम है बलरामपुर. इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज जांच और इलाज के लिए आते हैं, लेकिन लखनऊ के मोस्ट हॉन्टेड प्लेस में बलरामपुर अस्पताल का नाम भी शामिल है.

स्थानीय अनिमेष बताते हैं कि बलरामपुर अस्पताल कब्रिस्तान के ऊपर बनाया गया है, जिस वजह से यहां पर संदिग्ध गतिविधियां होती रहती है. वह आगे बताते हैं कि कई साल पहले यहां पर एक मरीज को देर रात इमरजेंसी में ऑपरेशन के लिए लाया गया था. कहते हैं कि जब तक डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर पहुंचते उससे पहले ही उस मरीज का ऑपरेशन हो चुका था. यह देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए थे और जब डॉक्टर ने मरीज के होश आने के बाद पूछा तो मरीज को कुछ भी याद नहीं था. उसने कहा कि वह तो बेहोश था. इस घटना के बाद से ही ऐसी चर्चाएं होने लगी कि बलरामपुर अस्पताल हॉन्टेड हाउस है. हालांकि ये लोगों का दावा लेकिन न्यूज 18 ऐसी घटना की पुष्टि नहीं करता.

रात में टहलने से डरते हैं लोगअनिमेष आगे बताते हैं कि वह कई सालों से देख रहे हैं कि रात होते ही अस्पताल के सारे गेट बंद कर दिए जाते हैं. लोगों को परिसर में टहलने से मना किया जाता है. वह आगे बताते हैं कि इन्हीं वजहों से अस्पताल में मंदिर का भी निर्माण कराया गया है. जबसे मंदिर का निर्माण हुआ है तब से इस तरह की गतिविधियां कम हुई है.

पायल की सुनाई देती है आवाजस्थानीय लोगों से पूछताछ में यह भी पता चला कि बलरामपुर अस्पताल में देर रात लोगों को पायल की आवाज सुनाई देती है, जिस वजह से भी लोगों में डर बना हुआ है. अस्पताल के अंदर भी बड़ा सा बरगद का पेड़ है, उसके नीचे भी बजरंगबली की मूर्ति रखी गई है. रात में यह पेड़ भी बेहद डरावना लगता है.

(नोट- LOCAL18 किसी भी तरह की भूत प्रेत की मान्यताओं को बढ़ावा नहीं देता है.)
.Tags: Haunting, Hospital, Local18FIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 14:58 IST



Source link

You Missed

BJP to contest Punjab assembly polls alone, no alliance with Akali Dal: Union minister Bittu
Top StoriesNov 13, 2025

भाजपा पंजाब विधानसभा चुनाव अकाली दल के साथ गठबंधन किए बिना अकेले लड़ेगी, केंद्रीय मंत्री बिट्टू

जलंधर-फिरोजपुर और पट्टी-केमकरान रूटों को जोड़ेगा नया रेलवे लाइन, सीमा के करीब सीधा और वैकल्पिक कनेक्शन प्रदान करेगी।…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

मथुरा समाचार : दिल्ली जाने वालों सावधान! बाबा बागेश्वर की यात्रा के चलते हाईवे पर लंबा जाम, इन रूटों को करें फॉलो

मथुरा। दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बड़ी खबर। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के…

Scroll to Top