Uttar Pradesh

हाथ नहीं है तो क्या, हौसले से अजीत यादव ने भाला फेंक प्रतियोगिता में देश के लिए जीता गोल्ड



इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना इलाके के निवासी अजीत यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के माराकोस ग्रांड प्रिंक्स में 6वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 64.77 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि से पहले अजीत यादव पैरा  एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स चाइना 2019 स्वर्ण पदक, पैरा  एथलेटिक्स वर्ल्ड चौंपियनशिप दुबई 2019 कांस्य पदक, पैरा  एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स दुबई 2021 स्वर्ण पदक, पैरा  एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स ट्यूनीशिया 2022 रजत पदक, इंडिया ओपन नेशनल चौंपियनशिप 2022  स्वर्ण पदक जीत चुके है.
अफ्रीका महाद्वीप के माराकेच ग्रांड प्रिंक्स में 6वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स 15 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित की गई. पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता में दुनिया भर के 40 देशों के एथलेटिक्स ने प्रतिभाग किया, जिसमें भारत की ओर से प्रतिभाग कर रहे इटावा जनपद के भरथना तहसील के ग्राम साम्हो नगला विधि निवासी अजीत सिंह यादव ने 64.77 मीटर भाला फेंककर देश के नाम गोल्ड मेडल जीतकर जनपद सहित गांव का नाम रोशन किया. अजीत ने फोन पर बताया कि प्रतियोगिता में भारत के ही देवेंद्र झझरिया 60.97 मीटर भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर रहे जबकि मोरक्को के इजजोहरी जाकराई ने 55 मीटर भाला फेंकते हुए तीसरा स्थान पाया.
बता दें कि खिलाड़ी अजीत यादव ने अपना बायां हाथ एक रेल दुर्घटना में खो दिया था. इसके बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यह कामयाबी हासिल की. अजीत की इस उपलब्धि पर पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है. किसान सुभाष चंद्र यादव के बेटे अजीत सिंह यादव भाला फेंक भारतीय पैरा एथलीट खिलाड़ी हैं. वो पुरुषों की भाला फेंक, एफ-46 श्रेणी में प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं.
अजीत यादव हाल में ही मध्यप्रदेश के ग्वालियर की लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से अजीत सिंह पीएचडी कर रहे है. पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी अजीत सिंह की कहानी हार ना मानने की दास्तां को बयां करती है. साल 2017 में दोस्त को बचाने की जद्दोजहद में अजीत अपना एक हाथ गंवा बैठे. एक साल तक स्वास्थ्य लाभ लिया लेकिन फिर ये आराम बैचैनी में बदल गया. पैरा ओलंपिक एथलीट के तौर पर खुद को साबित करने का संकल्प लिया. उन्होंने अपनी इच्छा सीनीयर्स से सांझा की. पहले तो सभी उनकी बात पर हैरान हुए, फिर सब उनकी जिद्द के आगे हार मान गए.
सबने मदद करने की ठानी और अजीत के संघर्ष में साथ हो लिए. अजीत जैवलिन थ्रो की खूब प्रैक्टिस की और उनकी मेहनत रंग ले आई और 2019 में हुए बीजिंग पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर सूबे का ही नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा कर दिया. अजीत सिंह की कामयाबी का सिलसिला थमा नहीं. मई 2019 में चीन के बीजिंग में गोल्ड मेडल के बाद दुबई में भी अपना परचम लहराया. दुबई वर्ल्ड पैरा एथलीट चौंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया और इस तरह अजीत प्रदेश के ऐसे इकलौते खिलाड़ी बन गए जिसने पैरालंपिक्स में गोल्ड और फिर ब्रांज मेडल हासिल किया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Javelin Throw, Javelin ThrowerFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 16:30 IST



Source link

You Missed

J&K Police recover huge cache of IED-explosives, weapons from Haryana's Faridabad
Top StoriesNov 10, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बड़े पैमाने में आईईडी विस्फोटक और हथियार बरामद किए

नई दिल्ली: देश की राजधानी के निकट एक बड़े तौर पर सफलता हासिल करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने…

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

गुरु की चाल 11 नवंबर को बदल जाएगी, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का गोचर होने से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव…

Scroll to Top