Uttar Pradesh

हाथ में बैग लेकर अंधेरे में दोस्त के साथ खड़ा था युवक, पीछे से आ धमकी STF, खुलवाते ही चौधियां गईं आंखें



हरिद्वार. उत्तराखंड एसटीएफ ने एक करोड़ दस लाख की स्मैक के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर को हरिद्वार के मंगलौर से गिरफ्तार किया. प्रदेश में STF की एएनटीएफ विंग द्वारा नशा तस्करों पर की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है. शाम के समय मोहम्मद बिन कासिम अपने दोस्त सलमान के साथ अंधेरे में बातें कर रहा था. इसी बीच टीम ने धावा बोला. सलमान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. कासिम के हाथ में एक बैग था, जिसे खुलवाते ही एसटीएफ के होश उड़ गए. बैग में 1 किलो 110 ग्राम स्मैक मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी गई. कासिम खैलम अलीगंज बरेली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है.

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, ‘उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान चल रहा है जिस पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सबसे बड़ी खेप के साथ एक नशा तस्कर को अरेस्ट किया है.

जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि तस्कर मोहम्मद बिन कासिम 1 किलो 110 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. अंधेरे का फायदा उठाकर कासिम का साथी सलमान निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार से फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है. पूछताछ में कासिम ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक बरेली उत्तरप्रदेश से लेकर आया था और हरिद्वार में सलमान को देने आया था. एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

सलमान बरेली से लाई गई स्मैक को हरिद्वार और देहरादून में बेचा करता था, जिसको कासिम बड़ी खेप पहुंचाता था. जानकारी के मुताबिक एसटीएफ और ANTF की टीम लंबे समय से हरिद्वार के सलमान को रंगेहाथ पकड़ने के लिए सलमान पर नजर बनाए थी. टीम को मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि चुनाव से पहले सलमान बरेली के किसी नशा तस्कर से भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप हरिद्वार लेकर आने वाला है.

बरेली के तस्कर मोहम्मद बिन कासिम ने भी पूछताछ में बताया कि सलमान किसी कारण से बरेली नही आ पा रहा था जिसके चलते मुझे ड्रग्स की ये खेप हरिद्वार लेकर आनी पड़ी. जैसे ही मंगलौर में देर शाम सलमान अपने घर से ड्रग्स की खेप लेने मंगलौर पहुंचा तो एसटीएफ द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया. कासिम तो ड्रग्स के साथ टीम के हाथ लगा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर सलमान फरार हो गया.

सलमान के खिलाफ हरिद्वार में आधा दर्जन से ज्यादा NDPS के मामले दर्ज हैं. टीम नशे के तस्कर कासिम के खिलाफ PIT एनडीपीएस के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. कासिम की संपति को भी भविष्य में अटैच किया जाएगा.

टीम द्वारा पकड़े गए भारी मात्रा में स्मैक खेप को देखते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने टीम को 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी की. साथ ही प्रदेश में लगातार बढ़ते नशे को देखते हुए एसटीएफ ने दो नंबर भी जारी किया है, जिसमे 0135 -2656202 और व्हाट्सएप नंबर 9412029536 जारी किया है. जनता से अपील भी की है कि कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर ड्रग्स संबंधित सूचना दे सकता है. सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.
.Tags: Bizarre news, Haridwar news, Uttrakhand ki newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 23:42 IST



Source link

You Missed

ASI Discovers Copper Plate Inscription Of Vijayanagara King Srirangaraya-I At Kalahasti
Top StoriesNov 13, 2025

विजयनगर के श्रीरंगराय प्रथम के एक ताम्र पत्र लेख की खोज कलहस्ती में ASI ने की

विजयवाड़ा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने तिरुपति जिले के कालहस्ती में विजयनगर राजा श्रीरंगराया – I के एक…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि की आज तरक्की पक्की, होगा रुका काम, केले की जड़ में डालें ये 3 चीजें – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि के लिए आज का दिन काफी सुखद रहने वाला है। वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज…

Scroll to Top