Uttar Pradesh

‘हाथ जोड़कर बोल, सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है…’, जिन का नाम लेकर पुलिस के सामने रगड़वाई नाक वो मंत्री आए सामने, जानिए अब क्या बोले?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के नाम पर छात्र के साथ सड़क पर अभद्र व्यवहार किया गया. वायरल वीडियो में छात्र को नाक रगड़ते देखा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जानिए मंत्री और पुलिस की क्या है सफाई.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को पुलिस के सामने इस कदर अपमानित किया कि देखने वालों के रोंगटे तक खड़े हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते, सिर झुकाकर सड़क पर नाक रगड़ता दिख रहा है. सोशल पर जो वीडिया वायरल हुआ है वो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है, जहां ऊर्जा मंत्री के नाम पर गुड़ागर्दी की गई है.

हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन हस्तक्षेप नहीं किया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई है. वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है. इतना ही नहीं, अब इस घटना पर ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान भी सामने आ गया है. जानिए उन्होंने इस वायरल वीडियो पर क्या कहा.

इस घटना पर ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह मामला मेरी जानकारी में आया है. किन परिस्थितियों में, किस कारण से मेरा नाम लिया गया, यह पुलिस जांच का विषय है. योगी जी की सरकार में अगर किसी ने गलत किया है, तो कानून अपना काम करेगा.’

क्या है पूरा मामला? यह घटना मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित तेजगढ़ी चौराहे की है, जहां मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के ठीक नीचे एक होटल में चार कॉलेज छात्र खाना खा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि दूसरे पक्ष ने खुद को मंत्री का करीबी बताते हुए छात्रों से बदसलूकी शुरू कर दी और एक छात्र को सड़क पर माफी मांगने के लिए मजबूर किया.

वीडियो में छात्र हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते और जमीन पर नाक रगड़ते नजर आ रहा है। वहीं, पुलिसकर्मी पास खड़े सब कुछ देखते रहे, लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं किया. सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो महज 19 सेकेंड का है, जो पूरे घटना का गवाह है।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की? मेरठ के एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यह मामला मेडिकल थाना क्षेत्र का है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दो पक्षों में गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. एक पक्ष द्वारा दूसरे के साथ अभद्रता की गई. वीडियो में नजर आए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

You Missed

19-year-old killed, six family members injured in blast during Diwali celebrations in Punjab's Gurdaspur
Top StoriesOct 22, 2025

पंजाब के गुरदासपुर में दिवाली के जश्न के दौरान विस्फोट में 19 वर्षीय की मौत, छह परिवार के सदस्य घायल।

चंडीगढ़: दिवाली की रात को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक उपमंडल के धर्माबाद गांव में एक 19…

Trump's religious freedom ambassador nominee Mark Walker visits Israel
WorldnewsOct 22, 2025

ट्रंप के धार्मिक स्वतंत्रता राजदूत नामित मार्क वाकर इज़राइल का दौरा करते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए राजदूत-नामित मार्क वाकर ने इस सप्ताह इज़राइल…

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

इंडिगो फ्लाइट में उड़ान के बीच फ्यूल लीक, वाराणसी में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, 166 यात्रियों की जान पर बना संकट।

वाराणसी: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961 में बुधवार शाम उड़ान के दौरान…

Scroll to Top