India vs England 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है. भारतीय टीम ने चौथे दिन 2 बड़े विकेट लेकर जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन सिराज ने अपनी फील्डिंग से बंटाधार कर दिया. उन्होंने जिस बल्लेबाज को जीवनदान दिया उसी ने अर्धशतक ठोक टीम इंडिया के जख्म पर कील ठोक दी है. मोहम्मद सिराज से वो चूक हुई है जो टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह साबित हो सकती है.
डकेट और पोप हुए आउट
मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर एक विकेट अपने नाम किया. इसके बाद चौथे दिन भी ओली पोप का विकेट झटका. दूसरे छोर पर बेन डकेट को प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम इंडिया को कमबैक कराया. मैच में टीम इंडिया की पकड़ और मजबूत होने ही वाली थी कि मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक का कैच लपका लेकिन उन्हें जीवनदान दे दिया.
कैसे मिला ब्रूक को जीवनदान?
34वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने एक डिलीवरी पर हैरी ब्रूक ने शानदार शॉट खेला. बाउंड्री लाइन पर खड़े मोहम्मद सिराज ने कैच लप लिया और कृष्णा जश्न भी मनाने लगे. लेकिन सिराज शांत खड़े थे क्योंकि उन्हें पता था कि एक बड़ी गलती हो गई है. सिराज ने बाउंड्री लाइन में अपना पैर मार दिया. वह कैच लपकने के बाद संतुलन खो बैठे थे. जिसके बाद बल्लेबाज को 6 रन मिले.
(@mkr4411) August 3, 2025
ब्रूक ने ठोकी फिफ्टी
कैच छूटने के बाद टीम इंडिया डबल प्रेशर में थी जबकि हैरी ब्रूक फ्री हैंड बल्लेबाजी करते दिख रहे थे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी ठोक टीम इंडिया के जख्म पर कील ठोक दी. इंग्लिश टीम ने ब्रूक और रूट की पार्टनरशिप की बदौलत मुकाबले में पकड़ बना ली. इंग्लिश टीम ने आसानी से 200 का आंकड़ा तीन विकेट के नुकसान पर पार कर लिया है और जीत की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही है.