Uttar Pradesh

Hate Speech मामले में मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, NBW रद्द करने की मांग खारिज



हाइलाइट्समाफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहींउमर अंसारी ने भड़काऊ भाषण मामले में जारी NBW को रद्द करने की मांग की थी दिल्ली/लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में फंसे उमर अंसारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को हटाने और गैर जमानती वारंट को रद्द करने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है और हम भी नहीं देंगे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने राहत पाने के लिए निचली अदलतों में जाने को कहा है.

दरअसल, पूरा मामला 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ा है. जब उमर अंसारी के बड़े भाई अब्बास अंसारी सपा गठबंधन की तरफ से सुभासपा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे. इस दौरान एक चुनावी जनसभा में मुख़्तार अंसारी के बेटों के द्वारा आपत्तिजनक भाषण देने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में उमर अंसारी को भी आरोपी बनाया गया है और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है. जिसके बाद उमर अंसारी ने राहत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई. जिसके बाद उमर अंसारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, जहां से भी राहत नहीं मिली है.

उमर अंसारी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि आपत्तिजनक भाषण उन्होंने नही दिया था, वे सिर्फ स्टेज पर बैठे थे, जहां पर भाषण दिया गया था. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली और हम भी कोई राहत नहीं देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उमर अंसारी से कहा कि आप निचली अदालत मे जाकर नियम के मुताबिक राहत मांग सकते हैं.

.Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 13:28 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top