हाइलाइट्स2019 के हेट स्पीच केस में सपा नेता आजम खान दोषी करार रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने आजम खान को भड़काऊ भाषण देने का दोषी पाया रामपुर. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने भड़काऊ भाषण मामले में दोषी करार दिया है. पूरा मामला साल 2019 का है, जब लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान शहजाद नगर थाना क्षेत्र के धमोरा में आजम खान पर हेट स्पीच देने का आरोप लगा था. जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने अपमानजनक और भड़काऊ भाषण दिया था. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर भी टिप्पड़ी की थी. इस मामले में ADO पंचायत अनिल कुमार ने शहजादनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
.Tags: Azam Khan, Rampur newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 13:20 IST
Source link

Leaked Pic of Allu Arjun Sparks Buzz Around AA22xA6
Allu Arjun, who won hearts nationwide with his raw and intense portrayal of Pushparaj in the Pushpa franchise…