Uttar Pradesh

Hastinapur news excavation started again in hastinapur of mahabharata after 1952 by archaeological survey of india



मेरठ: यूपी चुनाव के बीच सत्तर साल बाद पांडवों की राजधानी हस्तिनापुर में फिर उत्खनन (Excavation at Hastinapur)शुरू हो गया है. हस्तिनापुर के उल्टा खेड़ा और पांडव टीला में उत्खनन का कार्य आरम्भ हो गया है. एएसआई के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस खुदाई से हस्तिनापुर में हजारों वर्ष पुराने राज पर से पर्दा उठेगा. इससे पहले उन्नीस सौ बावन (1952) में हस्तिानपुर में उत्खनन हुआ था. तब हजारों वर्ष पुराने कई रहस्यों पर से पर्दा उठा था. अब एएसआई का सर्किल ऑफिस मेरठ में खुलने के बाद एक बार फिर हस्तिनापुर की धरती इतिहास का नया राज उगलने को तैयार है. ऑफिसर्स का कहना है कि हस्तिनापुर सिनौली से भी बड़ा राजफाश कर सकता है. गौरतलब है कि बागपत के सिनौली में बीते वर्षों में हजारों साल पुराने रथ सहित कई अन्य चीज़ें मिली थीं. अब हस्तिानपुर से भी अधिकारियों को उम्मीद जगी है कि पांडवों की यह धरती नया राज उगलेगी.
भारतीय पुरातत्व विभाग अब मिशन हस्तिनापुर में जुट गया है. आपको जानकर अच्छा लगेगा कि दशकों बाद एएसआई की टीम ने यहां एक बार फिर से डेरा डाल दिया है. एएसआई की टीम यहां कैंप लगाकर अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य साधना शुरू कर चुकी है. आजकल अधिकारियों की यह टीम तकरीबन चार घंटे सुबह और चार घंटे शाम को पड़ताल में जुटी रहती है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में न सिर्फ हस्तिनापुर के रहस्यों पर से पर्दा उठेगा बल्कि यहां ऐसी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी कि टूरिस्ट खिंचे चले आएंगे.
अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉक्टर दिबिषद ब्रजसुंदर गड़नायक के निर्देश पर एएसआई की टीम फिर हस्तिनापुर के जंगल में पांडव टीले में उन्हीं भवनों को ढूंढ रही है, जिसका इतिहास में वर्णन है. टीम की कोशिश है कि महाभारतकालीन अवशेष जो कई सालों से मिट्टी में ही दफन हैं, उनको सामने लाया जा सके. गौरतलब है कि पांडव टीला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अंतर्गत सुरक्षित है. समय-समय पर टीले से पौराणिक अवशेष मिलते रहे हैं. इन अवशेषों को एएसआई कार्यालय पर तैनात कर्मचारी संरक्षित कर लेते थे. शुरुआती कार्य में एएसआई टीम ने जयंती माता मठ, राजा रघुनाथ महल, व अमृत कूप के समीप स्थानों को तराशा और उनके इर्द-गिर्द सफाई की व्यवस्था कर रही है.
एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि अब आने वाले दिनों में यहां आने वाले टूरिस्ट को सारी सुविधाएं मुहैया होंगी. अब पर्यटकों को यहां टॉयलेट पार्किंग स्पेस से लेकर ड्रिंकिंग वॉटर और कैफेटेरिया तक उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि एएसआई के नए सर्किल ऑफिस से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सोलह ज़िलों के इतिहास को संजोया जा रहा है. इन सोलह ज़िलों की 82 साइट्स पर एएसआई की टीम फोकस कर रही है. लेकिन सबसे प्रमुख एजेंडे पर है महाभारतकालीन धरती हस्तिनापुर. उम्मीद है कि हस्तिनापुर की धरती महाभारतकालीन और राज़ अब उगल सकेगी.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top