Hasan Nawaz: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले 22 साल के हसन नवाज के नाम अब एक घटिया रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज के 5वें और आखिरी मैच के दौरान ऐसा हुआ. इस मुकाबले में हसन नवाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अपनी तीसरी गेंद पर वह जेम्स नीशाम के हाथों में कैच थमा बैठे.
शर्मनाक रिकॉर्ड किया नाम
यह सीरीज में तीसरा मौका था जब हसन नवाज बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके साथ ही वह एक द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में किसी फुल मेंबर नेशन के बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इतना ही नहीं, उनके नाम पाकिस्तान के लिए एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बनने का घटिया रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. शाहजेब हसन, उमर गुल, मोहम्मद हफीज (2), फहीम अशरफ, उमर अकमल, नसीम शाह, सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक (2) और मोहम्मद रिजवान द्विपक्षीय टी20 सीरीज में कई बार शून्य पर आउट होने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाजों में हैं.
12 बल्लेबाजों के साथ हो चुका ऐसा
अब तक कुल मिलाकर 12 बल्लेबाज एक सीरीज में तीन बार 0 पर आउट हुए हैं. इनमें एंड्रयू मैन्सले (वानुअतु), मोअज्जम अली बेग (मलावी), अरविंद लाइजी केराई (सिएरा लियोन), बुहले मामेलो डलामिनी (एस्वातिनी), कार्ल हार्टमैन (आइल ऑफ मैन), टेमुलेन अमरमेंड (मंगोलिया), लुवसनज़ुंडुई एर्डेनेबुलगन (मंगोलिया), ओड लुटबयार (मंगोलिया), न्याम्बातर नारनबातर (मंगोलिया), सेसिल अलेक्जेंडर (फॉकलैंड द्वीप समूह), जुआंद्रे शेफर (फॉकलैंड द्वीप समूह) और अब हसन नवाज (पाकिस्तान) शामिल हैं.
सबसे तेज शतक ठोक बने थे हीरो
हसन नवाज के लिए यह सीरीज उतार चढ़ाव भरी रही है. पाकिस्तान के लिए अपनी पहली टी20 सीरीज खेल रहे इस बल्लेबाज के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि डुनेडिन के क्राइस्टचर्च में उन्होंने लगातार दो बार शून्य का स्कोर किया. हालांकि, ऑकलैंड के ईडन पार्क में धमाकेदार वापसी करते हुए इस युवा ने पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक ठोक दिया. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 105 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिताया.
नवाज ने 44 गेंदों में शतक पूरा कर पाकिस्तान के सबसे तेज टी20 शतक का बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा. इस यादगार पारी के बाद नवाज माउंट माउंगानुई के बे ओवल में चौथे मैच में सिर्फ एक रन पर आउट हो गए.
Trouble mounts for Salman Khurshid’s wife as Lucknow court takes cognisance of money laundering case
The police have filed charge sheets in all 17 cases against Athar Farooqui, alias Mohammed Athar, as the…

