Sports

hasan ali Pakistani player said I Love India video is going viral married in India asia cup 2022 | IND vs PAK: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा ‘I Love India’ Video हो रहा वायरल, भारत में की है शादी



India vs Pakistan: एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया. इस मैच के बाद खिलाड़ियों की आपस में मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आई लव इंडिया कहते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
वायरल हो रहा हसन अली का ये वीडियो 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली प्रैक्टिस सेशन से लौट रहे हैं. इस दौरान एक फैन उनसे कहता है कि ‘हसन भाई इंडियन आपके बहुत फैन हैं.’ इसका आंसर देते हुए हसन अली कहते हैं. आई लव इंडिया. इसके बाद वह आगे बोलते हुए बताते हैं कि इंडिया में फैन तो होंगे ही ना. हसन अली को मोहम्मद वसीम जूनियर के चोटिल होने के बाद पाकिस्तानी टीम में जगह मिली थी. पहले वह एशिया कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे. 
भारत में हुई शादी 
हसन अली की शादी भारत में हुई है. हसन अली (Hasan Ali) ने 20 अगस्त 2019 को शामिया आरजू (Samiya Arzoo) से निकाह किया था. शामिया मूल रूप से हरियाणा के नूंह जिले के मेवात इलाके की रहने वाली हैं. दोनों ने परिवार की मर्जी से दुबई में शादी की थी. शामिया की हसन अली से मुलाकात एक डिनर पार्टी के दौरान हुई थी. हसन अली की वाइफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके द्वारा शेयर किए फोटोज फैंस को बहुत पसंद आते हैं. 
पाकिस्तान के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 21 टेस्ट, 60 वनडे और 49 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2017 में पाकिस्तान की चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में हसन अली ने शानदार प्रदर्शन किया था. हसन अली रिवर्स स्विंग के बड़े महारथी हैं. 
 

 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 



Source link

You Missed

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Scroll to Top