Hasan Ali Viral Video: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह काफी गुस्से में लग रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सिडनी टेस्ट मैच के बाद का है. पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी गई थी. जहां शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम को एक भी जीत नहीं मिली और खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
फैंस पर भड़के हसन अलीदरअसल, सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के बाद हसन अली का वीडियो वायरल हुआ. हसन अली फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे होते हैं तभी भीड़ में मौजूद एक फैन ने हसन अली की फील्डिंग को लेकर मजाक उड़ाने लगता है. फैन कहा है, ‘ अरे हसन अली! इधर आओ मैं तुम्हें कैच पकड़ना सिखाता हूं.’ यह सुनते ही पाकिस्तानी गेंदबाज उसके पास पहुंच जाते हैं और कहते हैं, ‘ठीक है, आ जाओ इधर, कौन सिखाएगा मुझे कैच पकड़ना.’
— Anas Kamboh (@Akcricket3) January 7, 2024
सिडनी टेस्ट में नहीं लिया एक भी विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सीरीज के तीसरे(सिडनी टेस्ट) मैच में हसन अली खाली हाथ रहे. उन्होंने दोनों पारियों में गेंदबाजी की लेकिन एक भी विकेट नहीं चटका सके. वहीं, उनके साथी और इस सीरीज में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले आमेर जमाल ने इस मैच की पहली पारी में पंजा खोलते हुए 6 विकेट झटके. हालांकि, 14 रन की अहम बढ़त लेने के बाद भी पाकिस्तान इस मैच को 8 विकेट से हार गया.
शुरुआती दो मैचों में भी मिली हार
पाकिस्तान को सीरीज के पहले मैच में 360 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान को 79 रन से हार झेलनी पड़ी थी. बता दें कि पूरी सीरीज में पाकिस्तान की फील्डिंग भी बेहद खराब रही. टीम के खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े. वहीं, बाबर आजम का बल्ला भी पूरी सीरीज में खामोश रहा.
SC refuses to entertain bail plea of Mumbai BMW hit-and-run case accused
Shah (24) was arrested on July 9 last year, two days after he allegedly rammed his BMW car…

