Entertainment

haryanvi dancer RC Upadhyay does dhaakad style dance viewers eyes stuck | हरियाणवी डांसर RC Upadhyay ने स्टेज पर किया धाकड़ स्टाइल में डांस, टुकुर-टुकुर देखते रहे लोग



नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देश भर में खूब पॉपुलर हैं. अब सपना चौधरी की तरह ही और भी कई हरियाणवी डांसर खूब धूम मचा रही हैं. कई डांसर खूब लोकप्रिय हो गई हैं और लोग उनके डांस देखने के बाद खुद को झूमने से रोक नहीं पाते हैं. लोग अपनी सीट छोड़ उछल पड़ते हैं. इन दिनों प्रियंका चौधरी और आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) काफी हिट चल रही हैं. लोगों की नजरें इनके डांस मूव्स पर टिक जाती हैं. तड़कते-भड़कते डांस मूव्स वाला आर.सी. उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

आर.सी. उपाध्याय ने किया धमाकेदार डांस

वैसे आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) अपने हर वीडियो से धमाल मचाती हैं, लेकिन इस बार वाला वीडियो धुआंधार है और खूब तहलका मचा रहा है. आर.सी. उपाध्याय का अंदाज लोगों का दिल जीत लेने वाला होता है और हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने भीड़ का दिल जीत लिया है. कई लोग तो उनके साथ खड़े होकर ठुमके लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं.  आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) अपनी कातिलाना अदाओं और दमदार डांस मूव्स से खूब गर्दा उड़ा रही हैं. 

 



लोग हुए दीवाने

आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) इस वीडियो में भीड़ के बीच डांस कर रही हैं. आर.सी. उपाध्याय का डांस देखने के बाद लोग सीटी बजाने पर मजबूर हो गए हैं. कई लोग तो एक्साइटेड होकर नोट उड़ाते ही नजर आ रहे हैं. एक बाद एक बीट के साथ आर.सी. उपाध्याय के डांस मूव्स और कातिलाना होते जा रहे हैं. आर.सी. उपाध्याय की अदाएं फैंस का दिल जीतने वाली हैं. 

आर.सी. उपाध्याय ने किया भीड़ के साथ डांस

आर.सी. उपाध्याय (RC Upadhyay) ने इस वाले में खूब जलवे बिखेरे हैं. उनके फैंस बार-बार वीडियो देख रहे हैं. लोगों को आर.सी. उपाध्याय की हर कातिलाना अदा भा रही है. आर.सी. उपाध्याय का स्टाइल सपना चौधरी और प्रियंका चौधरी से काफी अलग है. वो अपने करारे डांस से लोगों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दी हैं. वीडियो देखने के बाद आपका फैन बनना तय है.

ये भी पढ़ें: पिंक ड्रेस में जब बोल्ड मूव्स करने लगीं सपना चौधरी, इशारे देखकर मचल उठा हर फैन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top