Tom Hartley-Sohag Gazi: भारतीय टीम को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से हरा दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 246 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी शुरुआती पारी में 436 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड ने ओली पोप की 196 रनों की पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 420 रन जोड़े. भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट मिला, लेकिन मेजबान टीम की दूसरी पारी 202 रन पर सिमट गई.
टॉम हार्टली का टेस्ट डेब्यूटॉम हार्टली ने इस मैच से टेस्ट डेब्यू किया. 24 साल के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने मुकाबले में कुल 9 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 26.2 ओवर में केवल 62 रन देकर उन्होंने 7 विकेट झटके. दिलचस्प है कि हार्टली का टेस्ट डेब्यू पर स्वागत छक्के से हुआ. बांग्लादेश के सुहाग गाजी (Sohag Gazi) का टेस्ट डेब्यू पर स्वागत छक्के से हुआ था. वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मैच में गाजी ने फिर 9 विकेट झटके. ऑफ स्पिनर गाजी ने 10 टेस्ट मैचों में कुल 38 विकेट लिए हैं. यही हाल टॉम हार्टली का रहा. उन्होंने भी टेस्ट डेब्यू पर अपनी पहली गेंद पर छक्का खाया और फिर 9 विकेट झटके. इतना ही नहीं, जीत में अहम भूमिका भी निभाई.
बढ़त के बावजूद नहीं जीत पाया भारत
भारत को पहली पारी में 190 रनों की बढ़त मिली थी. अपने घर पर खेल रही टीम इंडिया इसके बावजूद मैच हार गई. क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ कि भारत ने इतनी बढ़त बनाने के बाद मैच गंवा दिया, घर पर तो पहली बार ये देखने को मिला. साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने 192 रन की बढ़त हासिल की थी, तब उसे हार झेलनी पड़ी थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत 190 रन की बढ़त हासिल करने के बाद हार गया. बर्मिंघम में साल 2022 में भारत ने 132 रन की बढ़त बनाने के बाद इंग्लैंड से टेस्ट मैच गंवा दिया था.
Minor girl drugs father, plots his murder with lover in Gujarat’s Vadodara
Vadodara district Superintendent of Police Sushil Agarwal, while revealing disturbing details of the case, said, “This was not…

