Sports

Harshal Patel miss Asia Cup 2022 doubtful for the upcoming t20 world cup ind vs wi | टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप 2022 से बाहर हुआ ये घातक तेज गेंदबाज!



Team India Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टी20 क्रिकेट का एक घातक तेज गेंदबाज चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) सोमवार को टीम का ऐलान कर सकती है. टीम के स्क्वाड में एक तेज गेंदबाज चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सकेगा. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी बना हुआ है. 
एशिया कप से बाहर होगा ये गेंदबाज
एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. हर्षल पटेल (Harshal Patel) को वेस्टइंडीज दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया था कि स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल चोट की वजह से दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि उनकी चोट गंभीर है और वे लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं. 
टी20 सीरीज में नहीं खेला एक मैच 
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में हर्षल पटेल (Harshal Patel) टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन वह चोट के चलते एक भी मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं. हर्षल पटेल चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो सकते हैं. अमेरिका से लौटने पर उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शामिल होने के लिए कहा जाएगा. हर्षल, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था वो अभी तक 17 टी20 मैच खेले चुके हैं, वहीं 10 जुलाई के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Around 1.8 lakh doctors in Maharashtra strike over government nod to registering homeopaths
Top StoriesSep 18, 2025

महाराष्ट्र में लगभग 1.8 लाख डॉक्टर सरकार के घरेलू चिकित्सकों के पंजीकरण की अनुमति देने के विरोध में हड़ताल पर

महाराष्ट्र में डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का फैसला…

Scroll to Top