Sports

harry brook smashed 31 runs in just 7 balls at a strike rate above 442 can be sold for crores in ipl auction | Harry Brook: IPL ऑक्शन से तुरंत पहले इस बल्लेबाज ने 442.86 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, अब कमाएगा करोड़ों!



Harry Brook 24 runs in just 5 balls: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. बीते दिन हुआ इस सीरीज का तीसरा मैच हाई-स्कोरिंग रहा. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इतना बड़ा स्कोर चेज करना कोई मजाक नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के दो बल्लेबाज सरप्राइज पैकेज निकले. ओपनर फिल साल्ट ने 56 गेंदों में ताबड़तोड़ 109 रन की पारी खेली. इसके बाद हैरी ब्रूक ने सिर्फ 7 गेंदों में 31 रन ठोक इंग्लैंड को 7 विकेट से यह मैच जिता दिया. इन पारियों के चलते दोनों बल्लेबाजों पर ऑक्शन में जमकर पैसा बरसता नजर आ सकता है.
करोड़ों की लग सकती है बोलीइग्लैंड के ये दोनों विस्फोटक आगामी आईपीएल ऑक्शन में बड़ी रकम पा सकते हैं. बता दें कि सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था. वहीं, हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. ऐसे में अपने इस घातक प्रदर्शन के चलते ब्रूक पर जमकर पैसा बरस सकता है. सभी टीमों इन्हें अपने स्क्वॉड से जोड़ने की पुरजोर कोशिश करेंगी. ब्रूक का बेस प्राइस दो करोड़ है. वहीं, फिल साल्ट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है.
पिछले सीजन ही किया डेब्यू 
बता दें कि ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. इस सीजन में वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के दूसरे सबसे मंहगे बिकने वाले बल्लेबाज थे. ब्रूक को आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है. 24 साल के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 190 रन बनाए. हालांकि, ब्रूक ने अपने डेब्यू सीजन में सैकड़ा जड़ने में भी कामयाब रहे. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था.
5 गेंदों में ठोके 24 रन 
ब्रूक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के ओवर की सिर्फ 5 गेंदों पर 4, 6, 6, 2 और 6 के साथ 24 रन बटोरकर टीम को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी. किसी को अंदाजा तक नहीं था कि ब्रूक का ऐसा तूफान आएगा और एक झटके में इंग्लैंड मैच अपने नाम कर लेगा, लेकिन ऐसा हुआ. अब उनकी यह पारी उन्हें 2024 आईपीएल में अच्छी खासी रकम दिला सकती है.



Source link

You Missed

Rahul Gandhi visits flood-hit villages in Punjab, interacts with affected families
Top StoriesSep 15, 2025

राहुल गांधी पंजाब में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करते हैं, प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हैं

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी, सोमवार को पंजाब के अमृतसर…

comscore_image
Uttar PradeshSep 15, 2025

बेरेली के शीर्ष 5 व्यवसायी I बेरेली के शीर्ष 5 व्यवसायी व्यक्तित्व I बेरेली के शीर्ष 5 व्यवसायिक अरबपति

बरेली के टॉप 5 बिजनेसमैन, जिन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और पूरे देश में अपनी सफलता का…

Ensure Proper Supervision of LED Street Lights Maintenance: Revanth Reddy
Top StoriesSep 15, 2025

एलईडी सड़क लाइटों के रखरखाव में उचित निगरानी सुनिश्चित करें: रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को राज्य में एलईडी स्ट्रीट लाइटों की देखभाल की उचित निगरानी…

Scroll to Top