Sports

Harry Brook out from india england test series due to personal reason Dan Lawrence to join squad| India vs England: भारत दौरे से पहले इंग्लैंड टीम को झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये खूंखार बल्लेबाज



Harry Brook: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार 21 जनवरी को घोषणा की कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. बोर्ड ने बताया कि ब्रूक (Harry Brook) निजी कारणों से तुरंत स्वदेश लौट जाएंगे. इस सीरीज से पहले ट्रेनिंग के लिए ब्रुक (Harry Brook) टीम के साथ अबुधाबी पहुंचे थे. बोर्ड ने उनकी जगह एक अन्य प्लेयर के नाम का भी ऐलान कर दिया है जो अगले 24 घंटे में टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि ब्रूक (Harry Brook) का बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है. वह भारत दौरे पर टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभा सकते थे.
ECB ने दिया बयान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बयान के अनुसार, ‘हैरी ब्रुक (Harry Brook) व्यक्तिगत कारणों से तुंरत स्वदेश लौटने को तैयार हैं. वह सीरीज के लिए भारत नहीं आएंगे.’ बोर्ड ने आगे बताया, ‘ब्रुक (Harry Brook) का परिवार ने इस दौरान उनकी प्राइवेसी रखने का अनुरोध किया है. ईसीबी और परिवार मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे उनकी इस इच्छा का सम्मान करें और उनकी प्राइवेसी में कोई हस्तक्षेप करने से बचें.’ बता दें कि ब्रुक ने अपना टेस्ट डेब्यू 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. इंग्लैंड के लिए उनका आखिरी मैच जुलाई 2023 में ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ था. यॉर्कशर के इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 12 टेस्ट खेलकर चार शतक और सात अर्द्धशतक से 1181 रन बनाए हैं.
— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2024
स्क्वॉड से जुड़ेगा ये खिलाड़ी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने डेन लॉरेंस (Dan Lawrence) को भारत दौरे के लिए टीम के साथ भेजने का फैसला किया है. वह अगले 24 घंटे में टीम के साथ जुड़ेंगे. इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उनके नाम 551 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. आखिरी बार मार्च 2022 में लॉरेंस (Dan Lawrence) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.
— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2024
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड का अपडेटेड टेस्ट स्क्वॉड 
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.



Source link

You Missed

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top