Asian Games News: भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन 23 सितंबर को हांगझोउ में एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बुधवार को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए संयुक्त ध्वजवाहक बनाने का फैसला किया. एशियाई खेलों में इस दफा कुल 655 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो देश का अब तक का सबसे बड़ा दल है.
एशियन गेम्स में भारत के ध्वजवाहक बनेंगे ये 2 दिग्गजभारतीय दल के दल प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा ने कहा, ‘हमने आज काफी सोच विचार के बाद यह फैसला किया.’ भारतीय वुशु संघ के प्रमुख बाजवा ने कहा, ‘इस बार एशियाई खेलों के लिए हमारे दो ध्वजवाहक होंगे – हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन.’ स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक बने थे. लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में 69 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता था. इस साल उन्होंने नई दिल्ली में महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की 75 किग्रा स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.
अचानक किया गया बड़ा ऐलान
हरमनप्रीत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैगफ्लिकर में शुमार हैं और वह तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, जिससे भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक में चार दशक से ज्यादा लंबे समय से चला आ रहा पदक का सूखा समाप्त हुआ था. भारतीय पुरुष हॉकी टीम हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर निगाह लगाए होगी ताकि वह 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल कर ले. बाजवा के साथ एशियाई खेलों में चार उप दल प्रमुख होंगे. वह आईओए द्वारा कुश्ती के लिए गठित तदर्थ समिति के चेयरमैन भी हैं.
Trouble mounts for Salman Khurshid’s wife as Lucknow court takes cognisance of money laundering case
The police have filed charge sheets in all 17 cases against Athar Farooqui, alias Mohammed Athar, as the…

