नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मैच के दौरान बड़ा बवाल मच गया है. दरअसल, मैच के दौरान जश्न के नशे में चूर PAK गेंदबाज ने अपनी ही टीम के एक साथी खिलाड़ी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा रहा है. PSL में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैच के दौरान विकेट लेने के बाद अपने साथी कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना पेशावर जाल्मी की पारी के दूसरे ओवर में घटी. इस दौरान हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे.
क्या था पूरा मामला?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर के खिलाफ लाहौर की ओर से हारिस दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में कामरान गुलाम ने पेशावर के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई का कैच छोड़ दिया, जिसके बाद रऊफ काफी गुस्से में दिखे. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ ने मोहम्मद हारिस को फाइन लेग में फवाद अहमद के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस विकेट के बाद रऊफ काफी उत्तेजित नजर आए. विकेट के जश्न के बीच हारिस रऊफ ने कामरान गुलाम को ‘थप्पड़’ जड़ दिया. पर कामरान ने खुद पर नियंत्रण रखा.
Wreck-it-Rauf gets Haris! #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ pic.twitter.com/wwczV5GliZ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2022
जश्न मनाने आए कामरान को जड़ दिया थप्पड़
हारिस रउफ ने ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद हारिस को आउट कर दिया. इसके बाद जब सभी खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए आए, जिनमें कामरान भी शामिल थे. कामरान जैसे ही रउफ की नजदीक पहुंचे, उन्होंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि कामरान ने इसके बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया. इस मामले के सामने आने के बाद हारिस रउफ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
हरभजन ने श्रीसंत को मारा था थप्पड़
आईपीएल के पहले सीजन में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. इस सीजन में हरभजन मुंबई और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे. दोनों टीमों के बीच मैच के बाद हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था, लेकिन दोनों ने आपस में ही मामला सुलझा लिया था. PSL में पहले भी कई विवाद सामने आ चुके हैं. साल 2016 में वहाब रियाज और अहमद शहजाद आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान रियाज ने शहजाद को धक्का दिया था और दोनों के बीच मारपीट जैसे स्थिति बन गई थी. इस घटना के बाद रियाज पर 40 फीसदी और शहजाद पर 30 फीसदी जुर्माना लगा था.
Source link
Will not be scared, have faith in Supreme Court: Unnao rape survivor
NEW DELHI: The Unnao rape survivor on Friday said she will not be intimidated by the suspension of…

