Sports

haris rauf conceded most runs in a single edition of world cup pakistan vs england world cup 2023 | World Cup 2023: इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने नाम किया वर्ल्ड कप में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सपने में भी नहीं सोचा होगा ऐसा



Haris Rauf: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है. इंग्लैंड से 93 रन से हारकर टीम ऑफिसियल तौर पर बाहर हो गई है. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने नाम वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया. इस गेंदबाज ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो शायद ही कभी सपने में भी सोचा हो. यह गेंदबाज वर्ल्ड कप के किसी भी एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाला खिलाड़ी बन गया है. 
इंग्लैंड के पाकिस्तान को हरायावर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से जीत के साथ विदाई ली. 11 नवंबर को हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 244 रनों पर ही निपट गई. इस हार के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो गया. यह वर्ल्ड कप सीजन पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के लिए तो खासतौर से. हारिस टूर्नामेंट से जाते-जाते वर्ल्ड कप का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर गए.
नाम किया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के लिए वर्ल्ड कप 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने नाम एक-दो नहीं बल्कि कई शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिए. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हारिस ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 64 रन दिए. इसके साथ ही उनके नाम वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया. हारिस रऊफ ने इस साल वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलते हुए 533 रन लुटा दिए. इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद के नाम था. 2019 वर्ल्ड कप में आदिल ने 526 रन दिए थे. 
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज
हारिस रऊफ(पाकिस्तान) – 533 रन (2023)आदिल रशीद(इंग्लैंड) – 526 रन (2019)  दिलशान मदुशंका(श्रीलंका) – 525 रन (2023) मिचेल स्टार्क(ऑस्ट्रेलिया) – 502 रन (2019) मुस्तफिजुर रहमान(बांग्लादेश) – 484 रन (2019)  शाहीन अफरीदी(पाकिस्तान) – 481 रन (2023)



Source link

You Missed

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Two families of victims sue Boeing, Honeywell in US over faulty fuel switches
Top StoriesSep 18, 2025

अमेरिका में दो परिवारों ने बोइंग और हनीवेल के खिलाफ दोषी ईंधन Switches के कारण मामला दर्ज किया

नई दिल्ली: 12 जून की विनाशकारी ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद जिसमें अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान के चार सदस्यों की…

Scroll to Top