Haris Rauf: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है. इंग्लैंड से 93 रन से हारकर टीम ऑफिसियल तौर पर बाहर हो गई है. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने नाम वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया. इस गेंदबाज ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो शायद ही कभी सपने में भी सोचा हो. यह गेंदबाज वर्ल्ड कप के किसी भी एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाला खिलाड़ी बन गया है.
इंग्लैंड के पाकिस्तान को हरायावर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से जीत के साथ विदाई ली. 11 नवंबर को हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 244 रनों पर ही निपट गई. इस हार के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो गया. यह वर्ल्ड कप सीजन पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के लिए तो खासतौर से. हारिस टूर्नामेंट से जाते-जाते वर्ल्ड कप का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर गए.
नाम किया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के लिए वर्ल्ड कप 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने नाम एक-दो नहीं बल्कि कई शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिए. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हारिस ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 64 रन दिए. इसके साथ ही उनके नाम वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया. हारिस रऊफ ने इस साल वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलते हुए 533 रन लुटा दिए. इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद के नाम था. 2019 वर्ल्ड कप में आदिल ने 526 रन दिए थे.
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज
हारिस रऊफ(पाकिस्तान) – 533 रन (2023)आदिल रशीद(इंग्लैंड) – 526 रन (2019) दिलशान मदुशंका(श्रीलंका) – 525 रन (2023) मिचेल स्टार्क(ऑस्ट्रेलिया) – 502 रन (2019) मुस्तफिजुर रहमान(बांग्लादेश) – 484 रन (2019) शाहीन अफरीदी(पाकिस्तान) – 481 रन (2023)
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

