थाने के सामने आपस में भिड़े रिश्तेदार.Husband-Wife Dispute : पति से लगातार होने वाले विवाद के बाद किरण मायके आ गई थी. कुछ दिन बाद विमलेश अपनी ससुराल से अपने 8 महीने के बच्चे को लेकर चला गया. इसी बात को लेकर सुलह-समझौता के लिए सभी शाहबाद कोतवाली आए थे, जहां उनके बीच मारपीट हो गई.हरदोई. हरदोई के शाहाबाद कोतवाली के सामने पति-पत्नी और उनके परिजनों के बीच सुलह-समझौता से पहले ही जमकर मारपीट हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई में लग गई है.
दरअसल, शाहजहांपुर जनपद के हथौड़ा चौराहा के रहनेवाले रामकिशोर ने अपनी बेटी किरण की शादी शाहाबाद कोतवाली के ग्राम सिकंदरपुर कल्लू के रहनेवाले विमलेश के साथ करवाई थी. रामकिशोर ने बताया है कि विमलेश नशे का आदी है और इसकी वजह से वह उनकी बेटी किरण को आए दिन मारता-पीटता रहता है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्होंने अपनी बेटी को मायके बुला लिया था. बाद में विमलेश सोमवार को अपने 8 महीने के बच्चे को चुपके से शाहजहांपुर से ले गया था. आज इसी बात को लेकर सुलह-समझौता शाहबाद कोतवाली में होना था.
थाने के सामने हुई मारपीट का वीडियो देखें
लेकिन कोतवाली में पहुंचने से पहले ही गेट पर ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर के विवाद हो गया. इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी. जब यह खबर कोतवाली के पुलिसकर्मियों को लगी, तो आनन-फानन में वे दौड़े और मामले को शांत कराया. एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है और निरोधात्मक कार्रवाई में लग गई है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
23-year-old woman strangled to death by husband in Gujarat
The husband was detained within hours, with police citing strong evidence and a clear confession. Vadodara SP A.V.…

