Uttar Pradesh

Hardoi News: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, भड़के परिजनों ने अस्पताल में किया तोड़फोड़, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप



हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई के नवीन गल्ला मंडी परिसर में आढ़ती की बाइक फिसलकर ट्रैक्टर ट्राॅली के सामने आ गई. घटना में आढ़ती गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य व्यापारियों ने परिजनों को सूचना दी और घायल को उपचार के लिए नघेटा रोड स्थित एक प्राइेवट अस्पताल ले गए.

इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों और परिचितों ने प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक पर देर से इलाज शुरू करने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा और तोड़ फोड़ की. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

अस्पताल में हंगामा

देहात कोतवाली क्षेत्र के महोलिया शिवपार निवासी 52 साल के सुभाष श्रीवास्तव पिछले कुछ सालों से नवीन गल्ला मंडी परिसर के पीछे स्थित कॉलोनी में रह रहे थे. उनकी मंडी में आढ़त है. सुबह लगभग साढ़े आठ बजे वह बाइक से मंडी स्थित अपनी आढ़त जा रहे थे. मंडी परिसर के अंदर ही अचानक उनकी बाइक फिसल गई. बाइक फिसलते हुए उधर से जा रही ट्रैक्टर ट्राॅली से टकरा गई. इसके कारण सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नघेटा रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. साथ गए लोगों का आरोप है कि 9 बजे सुभाष को लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंच गए थे. इसके बाद 500 रुपये का टोकन भी कटवाया और फिर 600 रुपये की रसीद कटवाकर एक्सरे करा लिया.

इसके लगभग 2 घंटे बाद डाॅक्टर आए और बिना कुछ बताए चले गए. सुभाष को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ की है. घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई. मृतक के परिवार में पत्नी शिल्पी, एक बेटी और 2 बेटे हैं. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है..Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 16:09 IST



Source link

You Missed

authorimg

Scroll to Top