Uttar Pradesh

Hardoi News: एक ही पेड़ से लटकी मिलीं दो सहेलियां, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस



हाइलाइट्सहरदोई जनपद में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर दो किशोरियों के शव लटके मिलेपूरी घटना सुरसा थाना क्षेत्र के मढि़या मजरा सौतेरा गांव की हैहरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर दो किशोरियों के शव लटके मिले. नीम के एक पेड़ पर अलग-अलग फंदों से दोनों शव लटक रहे थे. जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. पूरी घटना सुरसा थाना क्षेत्र के मढि़या मजरा सौतेरा गांव की है. जानकारी की मुताबिक दोनों किशोरियां आपस में सहेली थीं.

हरदोई जनपद के सुरसा थाना क्षेत्र के गांव मढ़िया सौतेरा में दो किशोरियों के शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते मिले. दोनों दुपट्टे की सहायता से बने फंदे से एक ही पेड़ में अलग-अलग लटकते पाई गईं. सूचना पर सीओ अंकित मिश्रा व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.


आपस में सहेलियां थीं दोनोंगांव मढ़िया सौतेरा गांव निवासी संतोष कुमार खेती किसानी करते हैं. उसके दो पुत्र व दो पुत्री है. सबसे बड़ी पुत्री 16 वर्षीया राधा है. उसने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी है. वहीं उसके पड़ोस में रहने वाला राजू राजमिस्त्री का काम करता है. उसके परिवार में भी दो बेटे व दो बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी 16 वर्षीय ममता है. ममता और राधा आपस में सहेली थीं. बुधवार की दोपहर दो बजे ममता और राधा शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से बाहर खेतों की तरफ गईं. देर शाम गांव निवासी राधेश्याम के बाग में नीम के पेड़ पर दुपट्टे से अलग-अलग बने फांसी के फंदे पर दोनों के शव लटकते नजर आए. बाग के पास से निकले ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन व आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए.

प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या कासूचना पर थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी घटनास्थल पर गए. एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों किशोरियों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी. अभी परिजनों ने कोई आरोप किसी पर नहीं लगाया है.
.Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 09:34 IST



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Scroll to Top