Sports

हार्दिक-शुभमन के बीच मनमुटाव का पर्दाफाश! गिल के पोस्ट से लगेगा 440 वोल्ट का झटका, पांड्या से कही ये बात



MI vs GT: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात और मुंबई के बीच रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. मुंबई ने गुजरात को 20 रन से मात देकर क्वालीफायर-2 के लिए टिकट कटाया. लेकिन जीत-हार से ज्यादा चर्चे हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के बीच मनमुटाव के देखने को मिले. लेकिन अब इस मुद्दे से पर्दा उठ चुका है. दोनों के कुछ वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा डाली. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने ये सब देखने के बाद इंस्टाग्राम पर हार्दिका पांड्या के लिए एक पोस्ट शेयर कर दिया है. 
वायरल हो रहा था ये वीडियो
गिल और पांड्या का पहला वीडियो टॉस का है. सिक्का उछालने के बाद हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल की तरफ हाथ मिलाने की पेशकश की जिसपर गिल का कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला. इसके बाद दूसरा वीडियो बीच मैच का है जब मुंबई इंडियंस को शुभमन गिल का विकेट मिला. उस दौरान हार्दिक आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते हुए शुभमन गिल के पास से गुजरे. दोनों वीडियो देखने के बाद फैंस में मनमुटाव की खबरों ने तूल पकड़ लिया. 
गिल ने किया पोस्ट 
सोशल मीडिया पर खलबली देखने के बाद शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या के लिए एक पोस्ट लिखा. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और हार्दिक की दो फोटो शेयर की. एक फोटो में दोनों विपरीत टीमों के लिए खेल रहे हैं जबकि दूसरी फोटो में दोनों टीम इंडिया की तरफ से एकसाथ खेलते दिखे. गिल ने इस पोस्ट पर हार्दिक को मेंशन करते हुए लिखा, ‘प्यार के अलावा कुछ नहीं, इंटरनेट पर जो भी चल रहा उस पर विश्वास न करें.’

ये भी पढ़ें… PBKS vs MI: ईंट का जवाब पत्थर से देने में माहिर MI, 2 बार हराकर आंसुओं रोयी गुजरात, अब पंजाब पर लटकी तलवार!
गिल की मेहनत गई बेकार
शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी की, लेकिन जब एलिमिनेटर में जब टीम को जरूरत थी तो वह फ्लॉप नजर आए. हालांकि, साई सुदर्शन ने 80 रन ठोके और मैच में बनाए रखा. लेकिन सुदर्शन के विकेट के बाद टीम लड़खड़ा गई और मुंबई ने 20 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. गिल ने इस सीजन 15 मैच में 650 रन बनाए हैं. यदि टीम क्वालीफाई करती तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता था.



Source link

You Missed

Scroll to Top