Sports

Hardik Pandya will lead mumbai indians in ipl 2024 rohit sharma removed from captaincy but why | वर्ल्ड कप में धांसू परफॉर्मेंस, 6 T20 शतक; फिर क्यों MI ने रोहित से छीन ली कप्तानी?



Mumbai Indians New Captain: धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है. इसी के साथ ये भी साफ हो गया कि रोहित शर्मा का इस फॉर्मेट में पूरी तरह उत्तराधिकारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही हैं. हार्दिक को आईपीएल ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रे़ड किया गया था. अब वह मुंबई की कप्तानी संभालेंगे. 
हार्दिक को सौंपी कप्तानीहार्दिक ने आईपीएल के पिछले 2 सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली. उनके नेतृत्व में टीम ने पहली ही बार में चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल किया. फिर अचानक से उनकी मुंबई टीम में लौटने के कयास लगने लगे. आखिरकार ऑक्शन से पहले ये ऐलान भी हो गया. पहले ही लग रहा था कि वह बतौर कप्तान ही मुंबई टीम में जाएंगे और अब इस पर मुहर भी लग गई. शुक्रवार को टीम ने इसकी घोषणा कर दी.
अगले वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित?
वनडे वर्ल्ड कप में रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया उतरी. लगातार 10 मैच जीते लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली. रोहित पिछले टी20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. वह पहले ही टी20 फॉर्मेट से दूरी बना रहे थे लेकिन आईपीएल में खेलते रहे. अब रोहित के आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup-2024) में खेलने पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. 
आखिर क्यों छीनी कप्तानी?
रोहित से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीनने की कोई बड़ी वजह तो नहीं सामने आई है लेकिन लगता है कि वह इस फॉर्मेट से दूरी बना रहे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज से वह मैदान पर वापसी करेंगे. वह टेस्ट टीम की कप्तानी भी संभालेंगे. वनडे विश्व कप के बाद से रोहित ब्रेक पर हैं. इससे ये भी साफ हो गया है कि रोहित की कप्तानी में भारत अगला टी20 विश्व कप नहीं खेलेगा. 
5 बार बनाया चैंपियन
मुंबई इंडियंस इस लीग की सफलतम टीमों में शुमार है. उसने 1-2 नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है. कमाल ये है कि पांचों बार कप्तान रोहित शर्मा ही रहे. इतना ही नही, मुंबई ने 10 बार प्लेऑफ का टिकट कटाया है. टीम ने अपना पहला खिताब साल 2013 में जीता था. इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया.
 
पांड्या देंगे टीम को ‘डबल’ फायदा
गुजरात को अपने डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या पहले मुंबई इंडियंस से ही खेलते थे. उन्होंने अकेले दम पर कई मैचों में टीम को जीत भी दिलाई. आईपीएल में दमदार प्रदर्शन का ही इनाम उन्हें भारतीय टीम में मौके से मिला. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पांड्या ना सिर्फ बल्ले, बल्कि गेंद से भी टीम को संतुलन देते हैं. हाल के वर्षों में उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, धारदार गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग से प्रभावित किया है. उन्हें मौजूदा दौर में छोटे फॉर्मेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता है.



Source link

You Missed

39 साल पहले कुछ ऐसा हुआ, असर अब दिख रहा! कुत्तों का बदलने लगा है रंग...
Uttar PradeshOct 31, 2025

छठ पूजा के बाद घर वापसी में नहीं होगी दिक्कत, DDU मंडल से मिल रही स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, देखें पूरी लिस्ट

छठ पूजा के बाद प्रवासियों की घर वापसी के लिए रेलवे ने खास ट्रेनें चलाईं छठ पूजा के…

19 rescued after Powai studio hostage drama; suspect killed in encounter
Top StoriesOct 31, 2025

पोयाई स्टूडियो में हिरासत में लेने की घटना के बाद 19 लोगों को बचाया गया, पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के पोया क्षेत्र में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को एक…

Scroll to Top