India vs Sri Lanka Hardik Pandya: भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में रोमांचक अंदाज में 2 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की तरफ से दीपक हुड्डा, शिवम मावी और अक्षर पटेल ने कमाल का खेल दिखाया. इन खिलाड़ियों की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही. मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
हार्दिक ने दिया ये बयान
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में कैच लेते समय कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, इसी वजह से वह कुछ देर के लिए मैदान के बाहर चले गए थे. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘हां अब, निश्चित रूप से कप्तान कहलाने की आदत डाल रहा हूं. यह सिर्फ क्रैम्प है. अब मुझमें लोगों को डराने की प्रवृत्ति है. लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं तो सब कुछ ठीक है. मैं ठीक से सो नहीं पाया. पानी नहीं पीया. इसलिए ग्लूट्स कठोर हो गए थे.’
आखिरी ओवर में के बारे में कही ये बात
श्रीलंका टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 13 रनों की जरूरत थी. तब हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर अक्षर पटेल को दिया. इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं. इससे हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी. बाइलेटरल सीरीज में हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं. युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.’
शिवम मावी की तारीफ की
हार्दिक पांड्या ने शिवम मावी की तारीफ करते हुए कहा, ‘शिवम मावी को मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है. मुझे पता है कि उसकी ताकत क्या है. मैंने उसे कहा अपने आप को बैक करो और हिट होने की चिंता मत करो. मैंने अपनी स्विंग गेंदबाजी पर काम किया है. मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे नई गेंद से बॉलिंग करना पसंद है.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
iSense Fine-Tunes A Good Night’s Sleep With An Adjustable Pillow – Hollywood Life
Image Credit: iSense The holidays can be full of joy, good food, and quality time with loved ones. …

