Sports

Hardik Pandya on ipl 2022 gujarat titans win LSG KL rahul captaincy shubman gill Rashid Khan | IPL 2022: Gujarat Titans के प्लेऑफ में पहुंचने पर गदगद हुए कप्तान Hardik Pandya, इन प्लेयर्स की जमकर की तारीफ



Hardik Pandya On Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस (Hardik Pandya) आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार खेल दिखा रही है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने सभी को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाई. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को धमाकेदार अंदाज में 62 रनों से हरा दिया. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या खुश दिखाई दिए और उन्होंने कई प्लेयर्स की जमकर तारीफ की. 
जीत के खुश हुए कप्तान हार्दिक 
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम की 62 रन की जीत के बाद कहा, ‘जिस तरह सभी ने बल्लेबाजी की, विशेषकर शुभमन (Shubman Gill) ने, मुझे महसूस हो गया था कि 145 रन (144 रन) बनाने के बाद हमारे पास अच्छा मौका होगा. मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों ने थोड़ी शॉर्ट गेंदबाजी की. फुल लेंथ की गेंदों पर अच्छे नतीजे मिल रहे थे. हमने ग्रुप में यही बात की कि वे सिर्फ दो शॉट पर रन बना सकते हैं, अगर आपने काफी फुल लेंथ की गेंद की तो कवर ड्राइव पर और अगर आपने विकेट से दूर गेंदबाजी की तो.’
टीम ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई 
कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ‘14वें मैच से पहले क्वालीफाई करना शानदार है, यह शानदार प्रयास है और हमें अपने ऊपर गर्व है. मैंने मैदान पर उतरने से पहले पिछले मुकाबले के बारे में साथी खिलाड़ियों के साथ बात की. मुझे लगता है कि हमने जो भी मैच जीते उनमें हम दबाव में थे. पिछला मैच ऐसा मुकाबला था, जिसमें हम अच्छी स्थिति में थे और हमारे पास जिस तरह के बल्लेबाज थे हमें वह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमने इसी बारे में बात की.’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और हमने कोई गलती नहीं की.’
राहुल ने बताई हार की वजह 
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘हम सभी को पता है कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है. हमने यहां जो पिछले दो या तीन मैच खेले उसमें ऐसा ही हुआ. हमें पता था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की.’
मुकाबले से लेंगे सबक 
कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘किसी भी पिच पर विरोधी टीम को 150 रन से कम के स्कोर पर रोकना सराहनीय है. हमें हालांकि बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. कुछ खराब शॉट चयन और रन आउट से स्थिति और खराब हो गई. उम्मीद करते हैं कि इस मुकाबले से सबक लेंगे.’ कप्तान लोकेश राहुल ने गेंदबाजों को पूरा श्रेय दिया, लेकिन हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. 
गुजरात ने जीता मुकाबला 
आईपीएल की दो सबसे नई टीम के बीच हुए इस मुकाबले में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जाइंट्स की टीम राशिद खान (24 रन पर चार विकेट), आर साई किशोर (सात रन पर दो विकेट), यश दयाल (24 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (पांच रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने बड़ी पारी खेली. 



Source link

You Missed

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Unable to answer basic questions on Nicobar project: Congress slams Environment Minister
Top StoriesSep 21, 2025

निकोबार परियोजना पर मूलभूत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाने के लिए कांग्रेस ने पर्यावरण मंत्री पर हमला बोला

ग्रेट निकोबार के ट्राइबल काउंसिल की चिंताओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है? क्यों इस परियोजना के…

Scroll to Top