Sports

Hardik Pandya no tantra mantra to dismiss imam ul haq told full story ind vs pak world cup 2023 | विकेट के लिए हार्दिक पांड्या ने कोई मंत्र फूंका? मैच के बाद खुद उगल दिया पूरा राज



ODI World Cup-2023, India vs Pakistan : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारत-पाकिस्तान मैच का ही है, जिसमें वह गेंद को हाथ में लेकर कुछ बोलते दिख रहे हैं. अब इस पर पांड्या ने सारा राज खोला है.
भारत ने पाकिस्तान को रौंदा
भारतीय टीम ने अपनी मेजबानी में जारी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. टीम ने अहमदाबाद में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. पाकिस्तानी टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई. फिर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (86) की तूफानी पारी की बदौलत 30.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मंत्र पढ़ा और अगली गेंद पर विकेट!
इस मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 34 रन देकर 2 विकेट लिए. पारी के 13वें ओवर में उन्होंने इमाम उल हक को पवेलियन भेजा. ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम आउट हुए, इसी दौरान पांड्या बॉल को हाथ में लेकर कुछ मंत्र जैसा पढ़ते नजर आए. दिलचस्प है कि अगली ही बॉल पर उन्होंने इमाम का विकेट हासिल कर लिया. हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह कोई तंत्र-मंत्र नहीं कर रहे थे.

पांड्या ने खोला राज
मैच के बाद इस बारे में पांड्या ने सवाल किया गया. उन्होंने इस पर कहा, ‘वो तो मैंने बड़े ही आसान तरीके से खुद से बात की थी. सच कहूं तो मैं खुद को गाली दे रहा था (हंसते हुए). मैं इससे खुद को मोटिवेट कर रहा था कि किस जगह पर गेंद डालनी है. मैं खुद से कह रहा था कि कुछ अलग करने मत जाओ.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने और सिराज ने योजना बनाई थी कि एक जैसी विकेट पर गेंदबाजी करेंगे तो ज्यादा कुछ कोशिश नहीं कर पाएंगे. जैसे पिछले मैचों में  जसप्रीत बुमराह ने किया.’ बता दें कि बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 7 ओवर में महज 19 रन देकर 2 विकेट लिए.



Source link

You Missed

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

अरबों की जमीन और 5000 का दान, गाजीपुर में शिक्षा की नींव रखने वाले शख्स राय बहादुर जवाहर लाल की अनसुनी कहानी

गाजीपुर में एक महान व्यक्ति की कहानी गाजीपुर: इस धरती ने अनेक ऐसे नाम देखे हैं जिन्होंने अपने…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 2, 2025

रेलवे पोर्टर को कोचुवेली स्टेशन पर अभिनेत्री से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कोचुवेली रेलवे स्टेशन पर एक पोर्टर को एक अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

सफलता की कहानी: 10 हजार से शुरू किया, आज कमा रही लाखों! संभल की इस महिला ने ऑर्गेनिक मेकअप से बदली तकदीर

मुरादाबाद: संभल की रहने वाली पीएचडी पास महिला मोनिका ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया…

Scroll to Top