T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है. नीदरलैंड्स के खिलाफ कल सिडनी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर हार्दिक पांड्या खेल रहे हैं. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रन ठोके थे और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी झटके थे. भारत ने इस मैच को 4 विकेट से जीता था.
हार्दिक पांड्या नीदरलैंड्स के खिलाफ कल टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेलेंगे या नहीं?
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चार ओवर की गेंदबाजी करते के बाद लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की थी. ऑस्ट्रेलिया में मैदान काफी बड़े हैं, ऐसे में बल्लेबाजों को दौड़कर काफी रन बनाने होते हैं. भारतीय पारी के दौरान हार्दिक पांड्या मांसपेशियों के खिंचाव से भी जूझते दिखे. इसलिए नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हार्दिक पांड्या को आराम देने की बात चल रही थी.
सामने आया ये बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के संतुलन और अनुभव का हवाला देते हुए उनको आराम दिए जाने की संभावना को खारिज कर दिया. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट में सभी मैच खेलना चाहते हैं.’ पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ 77 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी निभाई थी.
हार्दिक की वजह से टीम को मिलता है अच्छा बैलेंस
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने माना कि हार्दिक पांड्या की वजह से टीम इंडिया को अच्छा बैलेंस मिलता है. बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को अच्छा बैलेंस करने की कोशिश की. हां, विराट ने टीम के लिए काफी शानदार खेला, जिस कारण टीम को एक अविश्वस्नीय जीत देखने को मिली. वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों की जरूरत टीम में तब पड़ती है, जब टीम मुश्किल समय में हो.’
टीम प्रबंधन भविष्य में कुछ मैचों से किसी को आराम देना नहीं चाहता
यह पूछे जाने पर कि क्या हार्दिक पांड्या अपने पूरे चार ओवर गेंदबाजी करने से भारत को प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त बल्लेबाज लाने का ऑप्शन देगा, तो बॉलिंग कोच ने महसूस किया कि यह कदम पूरी तरह से टूर्नामेंट में किसी विशेष मैच की पेशकश की शर्तों पर निर्भर है. बॉलिंग कोच ने यह दोहराते हुए अपनी बात को समाप्त किया कि भारतीय टीम प्रबंधन भविष्य में कुछ मैचों से किसी को आराम देना नहीं चाहता है.
(Source – IANS)
CPI-M slams Congress for attending tea party with PM Modi after contentious Parliamentary sessions
“Priyanka Gandhi is not a parliamentary party leader. In what capacity did she attend the meeting? She also…
