IPL 2024: हार्दिक पांड्या, जिन्हें मुंबई की तरफ से बतौर कप्तान आईपीएल के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहले ही हार्दिक कप्तानी के चलते बड़ा मुद्दा बने हुए थे, लेकिन अब हार के बाद मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने शानदार शुरुआत की थी. लेकिन इसके बावजूद कप्तान हार्दिक ने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. अब हार के बाद उनकी बड़ी गलती उजागर हो चुकी है. 
कहां कर दी मिस्टेक? कप्तान हार्दिक ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद उन्होंने मुकाबले की शुरुआत में ही बड़ी मिस्टेक कर दी. मुंबई की टीम में कई बड़े गेंदबाज हैं, लेकिन हार्दिक ने खुद के ओवर से पारी की शुरुआती की और फेल साबित हुए. हार्दिक ने पहले ओवर में 10 से अधिक रन दिए और फिर दूसरे ओवर में भी फेल साबित हुए. हालांकि, बाद में टॉप गेंदबाजों ने टीम को वापसी कराई. 
बुमराह को भी नहीं दी तरजीह
अक्सर मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते नजर आते थे. लेकिन हार्दिक ने बुमराह को भी गेंद नहीं थमाई. जिसका विरोध फैंस करते नजर आए. इतना ही नहीं, मुंबई के पास बुमराह के अलावा ल्यूक वुड और जेराल्ड कोइट्जे जैसे भी गेंदबाज थे, जो काफी किफायती भी साबित हुए. हार्दिक ने अपने 3 ओवर्स में 30 रन लुटाए जबकि बुमराह ने 14 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट भी अपने नाम किए. 
बैटिंग में भी हार्दिक फ्लॉप
शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात की टीम महज 168 रन के स्कोर पर ही रुक गई थी. जवाबी कार्यवाही में रोहित शर्मा ने 43 रन बनाकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. वहीं, युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने भी बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. लेकिन जब जीत की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या तक पहुंची तो वे टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. हार्दिक महज 11 रन के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे. 



Source link