Sports

हार्दिक पांड्या ने कैसे BCCI कॉन्ट्रेक्ट की एंट्री? बोर्ड से मिली चेतावनी, वादे से मुकरे तो कटेगा पत्ता| Hindi News



Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का नाम दुनिया के टॉप तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स में शुमार है. लेकिन चोट और हार्दिक का रिश्ता गहरा नजर आता है. वर्ल्ड कप के बीच पांड्या चोटिल हुए थे और पिछले हफ्ते तक क्रिकेट से दूर थे. 28 फरवरी को बीसीसीआई ने अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची का ऐलान किया, जिसमें कई लोगों के लिए हार्दिक का नाम हैरान कर देने वाला था. बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे नामों को किनारे कर दिया. लेकिन हार्दिक को ग्रेड ए में जगह मिली है, कई लोगों के जहन में सवाल है कि आखिर कैसे पांड्या सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.
हार्दिक को BCCI से मिली चेतावनीइंडियन एक्सप्रेस को बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि हार्दिक ने आश्वासन दिया कि यदि वे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं  के साथ ओवरलैप नहीं होते हैं तो वह घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेंगे. अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमने पांड्या के साथ चर्चा की है, जिन्हें उपलब्ध होने पर घरेलू सफेद गेंद टूर्नामेंट्स खेलने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम के आकलन के अनुसार वह लाल गेंद वाले टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए रणजी ट्रॉफी खेलना पंड्या के लिए समीकरण से बाहर है. लेकिन अगर भारत की कोई प्रतिबद्धता नहीं है तो उन्हें अन्य सफेद गेंद वाले टूर्नामेंट खेलने होंगे. यदि नहीं, तो वह एक अनुबंध से चूक जाएंगे.’
इरफान पठान ने BCCI पर उठाए थे सवाल
कॉन्ट्रेक्ट में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर करने और हार्दिक पांड्या को शामिल करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बीसीसीआई के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘श्रेयस और ईशान दोनों ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे. यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे अन्य प्लेयर्स को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर व्हाइट बॉल वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सभी पर लागू नहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट वांछित परिणाम प्राप्त नहीं कर पाएगा.’ 
हार्दिक ने क्रिकेट में की वापसी
हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट में वापसी कर ली है. उन्होंने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में रिलायंस की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. अब वे आईपीएल 2024 में अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड किया था. जिसके चलते टीम को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. 



Source link

You Missed

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website
Congress on a contract to ruin RJD 'completely', says PM Modi at election rally in Bihar's Saharsa
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस और आरजेडी को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए कांग्रेस के साथ समझौता किया है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के लोगों को ‘जंगल राज वालों’ को मिली हुई हार का सामना करना होगा ताकि वे भविष्य…

Scroll to Top